Nitin Gadkari

फोटो: Getty Images

'मैं वीआईपी वाहनों पर सायरन बंद करने की योजना बना रहा हूं': परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, वह वीआईपी वाहनों पर सायरन बंद करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने यह बयान पुणे में दिया जहां वह पुणे के चांदनी चौक फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। गडकरी ने कहा, "ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वीआईपी वाहनों पर लालबत्ती खत्म करने का मौका मिला। मैं वीआईपी वाहनों पर सायरन खत्म करने की योजना बना रहा हूं।"

रवि, 13 अगस्त 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Siren, Banned, vip vehicles, sounds, indian instruments

Courtesy: India TV

Ambulance

फोटो: Mint

अब गाड़ियों-एंबुलेंस के हॉर्न से निकलेगी तबला, शंख और हारमोनियम की आवाज

देश में एंबुलेंस-गाड़ियों के हॉर्न में साइरन की जगह अब तबला,बांसुरी, हारमोनियम जैसे भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज सुनाई देगी। यह जानकारी सितंबर 16 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे,(ग्रीनफील्ड) के लिए निरीक्षण करने राजस्थान पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। मंत्री ने ऐसा करने से ध्वनि प्रदूषण के कम होने के साथ-साथ वन्य जीवन के संरक्षण में मदद की बात कही है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा… read-more

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 07:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Nitin Gadkari, Greenfield, Siren

Courtesy: AajTak NEWS