फोटो: News8 Plus
कोझीकोड ट्रेन आगजनी कांड: एसआईटी ने आरोपी शाहरुख सैफी के खिलाफ लगाया यूएपीए
एसआईटी ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार शाहरुख सैफी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम की धारा 16 लगाई है, जो ट्रेन में आगजनी की घटना का मुख्य आरोपी है। यह घटना 2 अप्रैल को कोझिकोड जिले के इलाथुर के पास हुई थी। टीम सैफी को 12 अप्रैल को अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों से सबूत इकट्ठा करने के लिए कन्नूर ले गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
Tags: Kerala, kozhikode, train arson incident, SIT, UAPA, Shahrukh Saifi
Courtesy: The Lallantop
फोटो: Jagran
अंकिता हत्याकांड में नया खुलासा, रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए थी खास व्यवस्था
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जांच कर रही एसआईटी को बड़ी जानकारी मिली है। एसआईटी के मुताबिक रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट की भी व्यवस्था थी। इस सूट में ठहरने वालों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था। एसआईटी की टीम वीआईपी एंगल से भी जांच कर रही है। टीम इस मामले में तेजी से जांच कर रही है। रिजॉर्ट के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
Tags: Uttarakhand, Ankita Bhandari, SIT, Ankita Bhandari Murder Case
Courtesy: AajTak
फ़ोटो: The Economic Times
एसआईटी की चार्जशीट में दावा - मोदी को फंसाने के लिए तीस्ता ने पूर्व आईपीएस संग रची थी साजिश
तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ चल रही जांच में एसआईटी ने अहमदाबाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में एसआईटी ने दावा किया है कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए सीतलवाड़ ने पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार के साथ मिल के साजिश रची थी। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पूर्व आईपीएस आरबी श्रीकुमार ने कई फर्जी दस्तावेज बनाकर और धमकी देकर उन पर पीड़ितों के हस्ताक्षर करवाए थे।
Tags: Teesta Setalvad, नरेंद्र मोदी, SIT, Chargesheet
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Times of India
ट्वीन टॉवर को लेकर आई SIT की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित ट्विन टॉवर को लेकर एसआईटी की 46 पेजों की रिपोर्ट से नोएडा अथॉरिटी के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। एसआईटी की रिपोर्ट में नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ देवदत्त समेत कई अन्य अधिकारियों के नाम है। रिपोर्ट में कहा गया कि मंजूरी मिलने से पहले ही ट्विन टॉवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक मंजूरी नवंबर 2009 में शुरू हुई जबकि निर्माण जुलाई 2009 में शुरू हो गया था।
Tags: Noida, Noida Authority, Noida Twin Tower, SIT
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jansatta
यूपी सरकार ने मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए बनाई एसआईटी
उत्तर प्रदेश में ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर से संबंधित मामलों की जांच अब एसआईटी करेगी। योगी सरकार ने आईजी प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। जुबैर के खिलाफ सीतापुर, लखीनपुर खीरी, हाथरस और मुजफ्फरनगर में मामले दर्ज है। जुबैर न्यायिक हिरासत में है जहां उनकी जमानत याचिका पर जुलाई 13 को सुनवाई होगी। बता दें कि जुबैर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।
Tags: Uttar Pradesh, UP Police, SIT, UP government
Courtesy: ABP Live
फोटो: ANI
सिख विरोधी दंगों के आरोपियों की तलाश में कानपुर एसआईटी ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिख विरोधी दंगों के आरोपियों की तलाश में कानपुर एसआईटी ने शहर में पांच अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि 31 अक्तूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में शहर में 127 सिखों की हत्या की गई थी। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिद्ध गोपाल गुप्ता और जितेंद्र कुमार तिवारी शामिल हैं।
Tags: sikh, Kanpur, SIT, Indira Gandhi, Riot
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: the quint
अब सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की सुलझेगी गुत्थी, जांच कर रही एसआईटी का पुर्नगठन
पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के केस को तेजी से सुलझाने के लिए पंजाब डीजीपी वीके भावरा ने एसआईटी टीम का पुर्नगठन किया है। जानकारी के अनुसार यह फैसला पंजाब में अंतरराज्यीय गिरोहों की सक्रियता और पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी की संभावना को देखते हुए लिया गया है। वहीं, यह गठन एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान की देखरेख में किया गया है और इस टीम में दो नए सदस्य और शामिल किए गए हैं।
Tags: Siddhu moosewala, SIT, Reformation, Punjab Police
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Zee News
लखीमपुर हिंसा मामले की जांच की टीम की जाएगी अपग्रेड
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से वरिष्ठ अधिकारियों की लिस्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार को कहा कि अब जांच में जुटी टीम को अपग्रेड किया जाए। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने कहा कि टास्कफोर्स को अपग्रेड करने की जरुरत है। राज्य सरकार ने अदालत से कहा कि वो जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज को चुनेंगे।
Tags: Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri Violence, SIT
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Lokmat News Hindi
महेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात सिपाही के खिलाफ जांच
महंत नरेंद्र नाथ गिरि की सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही अजय सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। अजय से एसआईटी भी पूछताछ कर चुकी है, वहीं प्रयागराज के डीआईजी उनके खिलाफ जांच बैठायी है। अजय को सुरक्षा गार्ड के पद से हटा दिया गया है। अजय सुरक्षा गार्ड मठ की जमीन पर बनी संगम सोसायटी में रहता है। इस सोसायटी में उसके दो से तीन फ्लैट है। उसकी पत्नी भी इस सोसायटी की प्रेसिडेंट है।
Tags: narendra giri, UP Police, SIT
Courtesy: Aajtak News
फोटोः Navbharat Times
सुपरटेक एमरॉल्ड मामले की जांच के लिए आज नोएडा आएगी एसआईटी
एसआईटी सितंबर 6 को नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड में दो टावरों के मामले में नोएडा आएगी, यह दोनों टावर अवैध रूप से बने हैं। एसआईटी नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में ही जांच कर सकती है। प्राधिकरण ने एसआईटी के सवालों का जवाब देने और उनको पूरा रिकॉर्ड देने की तैयारी कर ली है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों टावरों को गिराने का आदेश दिया था।
Tags: Noida, Supertech, SIT, Supreme Court
Courtesy: Hindustan News Hindi