skin care tips

फोटोः YouTube

अनार के रस में यह चीज मिलाकर ला सकते हैं चेहरे पर निखार

चेहरे पर निखार लाने के लिए 2 चम्मच अनार के रस में 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अनार के रस में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन के पोर्स को खोलकर चेहरे में प्राकृतिक तेलों की मात्रा बनाए रखता है। इससे स्किन में कोलेजन का उत्पादन भी बढ़ता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी को बेस्ट क्लींजर माना जाता है। इससे स्किन में तेल और अशुद्धियों को हटाने में सहायता मिलती है।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 01:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Beauty Tips, skin care tips, skin brightening, glowing skin

Courtesy: India TV News