फोटो: Jansatta
बरसात में मौसम में इन तरीकों से रखें अपनी त्वचा का ख्याल
अगर आसमान में बादल छाए हैं तो घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन जैल फार्म में पानी अवरोधक एस।पी।एफ 30 होनी चाहिए। सुबह उठने के बाद सबसे पहले एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पियें। अपने खाने पीने का ख़ास ख्याल रखें। खाने में सलाद, दही, लस्सी जैसे पदार्थों को अवश्य शामिल करें। इस मौसम में चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक आदि से परहेज करें।
Tags: rainy season, skin care, lemon water
Courtesy: Newstrack
फोटो: Vogue India
गर्मी के मौसम में स्किन ऐसे बनेगी फ्रेश और ग्लोइंग
गर्मियों के मौसम में स्किन का ध्यान रखने के लिए नारियल पानी लाभकारी होता है। अमीनो एसिड से भरपूर नारियल पानी स्किन को ड्राई नहीं होने देता। ये फाइन लाइन, पिग्मेंटेशन को भी दूर करता है, जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखता है। इसके सेवन से ब्लैक हेड्स, पिगमेंटेशन, पिंपल्स, रेडनेस नहीं होती। इसमें हाई इलेक्ट्रोलाइट कंटेंट होता है जो स्किन को साफ करता है। ये सेहत के लिए भी लाभकारी होता है।
Tags: coconut water, health care, skin care, skincare
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Newztezz Online
गर्मी से त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए इन चीजों का करें सेवन
त्वचा को गर्मी के मौसम में स्वस्थ बनाने के लिए तरबूज और टमाटर का सेवन करना चाहिए। ये एंटीऑक्सिडेंट, हानिकारक यूवी किरणों से बचाव करता है। संतरा और ब्लू बैरीज खाने से भी स्किन सुंदर होती है। इसमें फ्री रेडिकल्स से लड़ने की क्षमता होती है। ये विटामिन सी युक्त होता है जो यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। ग्रीम टी भी यूवीए डैमेज के खिलाफ त्वचा की रक्षा करता है।
Tags: SKIN, skin care, skin care tips
Courtesy: NDTV News
फोटो: Urban Company
होली खेलने से पहले इन टिप्स से करें स्किन की देखभाल
होली पर रंगों के प्रभाव से स्किन को बचाने के लिए धूप में निकलने से 20 मिनट पहले 20 एसपीएफ की सनस्क्रीन हाथ, पैर, गर्दन पर लगाएं। सेंसिटिव या ड्राई स्क्रिन होने पर अच्छा मॉइश्चराइजर भी इस्तेमाल करें। होली खेलने से पहले बालों में कंडीशनर और हेयर सीरम लगाएं, जिससे कलर के हार्मफुल प्रभाव से बचाव होगा। नाखून बचाने के लिए ट्रांसपेरेंट कलर अप्लाई करें। होठों पर भी एनस्क्रीन युक्त लिपबाम लगाकर होली खेलें।
Tags: holiday special, skin care, Skin Protection, holi
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: News Atlas
आंखों के काले घेरे कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
आंखों के आसपास काले घेरों और झुर्रियों से बचने के लिए जरुरी है कि भरपूर नींद ली जाए। काले घेरों से बचने के लिए अच्छी क्वालिटी की एंटी एजिंग आई क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। आंखों के आसपास स्क्रब करने से बचें और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। अपने चेहरे को टोन करने के लिए फेशियल टोनिंग का इस्तेमाल करें। इसके अलावा हेल्दी डाइट का काले घेरे हटाने में सबसे महत्तवपूर्ण रोल है। हेल्दी डाइट लें और जंकफूड से दूरी बनाए रखें।
Tags: skin care, skin care tips, healthy diet
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Prevention
ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए रोज़ाना करें एलोवेरा का इस्तेमाल
अगर आप सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा की समस्या से परेशान हैं तो रोज़ाना अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल में पानी की लगभग 95% मात्रा मौजूद होती है। स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। काले घेरों की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल आँखों के नीचे के एरिया को हाइड्रेशन और पोषण प्रदान करता है, जिससे काले घेरों की समस्या दूर हो जाती है।
Tags: ALOVERA Jel, skin care, Dry Skin
Courtesy: Newstrack
फोटोः Patrika
सर्दियों में इस तरह रख सकते हैं स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी
शुष्क मौसम में स्किन को नरम और मुलायम रखने के लिए चेहरे पर कॉटन बॉल से शहद लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धोएं। शहद में मॉश्चराइजिंग गुण मौजूद होते है। इसके अलावा एलोवेरा स्किन के अंदर की नमी को लॉक करने एवं दाग धब्बे दूर करने में सहायता करता है। नारियल तेल को कम से कम 30 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर उसे कॉटन से पोछने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है।
Tags: skin care, skin care tips, Winter, Lifestyle news
Courtesy: NDTV Hindi
फोटोः Stylecraze
चेहरे की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए ऐसे करें घी का इस्तेमाल
रात को सोने से पहले घी को चेहरे पर लगाने से कई फायदे होते हैं। चेहरे पर घी लगाने से पिंपल्स या तेज धूप के कारण जलने के निशान दूर होते हैं। चेहरे की सूजन दूर करने के लिए सोने से पहले चेहरे पर घी लगाकर सुबह पानी से धो लें। सर्दियों के मौसम में घी को होंठों पर लगाने से फटे होंठों की समस्या दूर होती है। इसका उपयोग त्वचा के रंग को निखारने के लिए भी किया जाता है।
Tags: ghee, ghee benefits, skin care, Lifestyle news
Courtesy: India.Com
फोटोः Navbharat Times
दिवाली के अवसर पर घर बैठे इन दो स्टेप्स से लाएं अपनी स्किन में निखार
दिवाली पर घर में ही अपनी स्किन पर ग्लो लाने के लिए एक बाउल में कच्चा दूध ले लें। अब इसमें एक ग्रीन टी बैग को डिप करें। अब कॉटन के एक टुकड़े को इसमें डुबोकर अपने चेहरे को साफ करें। स्किन को अच्छे से क्लीन करने के बाद अंडे के सफेद हिस्से में ग्रीन टी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर तक रखने के बाद उसे साफ कर लें।
Tags: Diwali, skin care, skin care tips, Lifestyle news
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटोः India.com
अपने त्वचा पर न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तमाल
स्किन को नुकसान से बचाने के लिए तरबूज़, नींबू का रस, विच हेज़ल, नारियल तेल और गर्म पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। तरबूज़ के इस्तमाल से त्वचा इरीटेट हो सकती है एवं नींबू के रस का ज्यादा उपयोग स्किन को जला सकता है क्योंकि यह काफी एसीडिक होता है। विच हेज़ल में अल्कोहल होने के कारण यह स्किन को सूखाता है एवं नारियल तेल से रोम छिद्रों को बंद होता है। वहीं गर्म पानी का इस्तमाल भी स्किन को नुकसान पहुंचता है।
Tags: Beauty Tips, skin care, skin care tips, Lifestyle news
Courtesy: Dainik Jagran