Benefits Of Organ Oil

फोटो: Natural Living Ideas

चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये तेल

अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को दूर करके त्वचा को नरम मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं तो रोज़ाना रात को सोने के पहले अपने चेहरे पर ऑर्गन आयल लगाएं। आर्गन ऑयल में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं। रोज़ना चेहरे पर ऑर्गन आयल लगाने से स्किन को ओमेगा-3 फैटी एसिड प्राप्त होता है जिससे त्वचा का रूखपन दूर हो जाता है। 

मंगल, 08 मार्च 2022 - 05:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Organ oil, skin dryness, benefits

Courtesy: Newstrack

Fish Oil FOR Beautiful Skin

फोटो: Her Zindagi

खूबसूरती में निखार लाने के लिए करें फिश ऑयल का इस्तेमाल

अक्सर लड़कियां चेहरे पर पिम्पल्स के कारण हुए दाग धब्बों की समस्या से परेशान रहती है। ऐसे में फिश आयल का इस्तेमाल करे। फिश आयल के इस्तेमाल से स्किन के सभी दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। नियमित रूप से त्वचा पर फिश आयल से मसाज करने से झुर्रियों की समस्या दूर हो जाती है। स्किन ड्राईनेस की समस्या को दूर करने के लिए फिश से बना फेस मास्क लगाएं। इससे आपकी त्वचा का रूखापन दूर हो जायेगा। 

रवि, 06 मार्च 2022 - 09:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: fish oil, skin dryness, pimples

Courtesy: Newstrack