फोटो: stylecraze
चेहरे पर बेसन और शहद लगाने के होंगे ढेरों फायदे
चेहरे पर बेसन और शहद लगाने से कई लाभ होते है। इसे लगाने से त्वचा सॉफ्ट और स्मूद होती है। ये चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को हटाने में मददगार होता है। इसको चेहरे पर लगाने से टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या से निजात मिलती है। ये स्किन को रंगत में सुधार लाने में फायदेमंद होता है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है।
Tags: SKIN, skin problems, skin issues, Honey
Courtesy: Zee News
फोटो: Style Craze
त्वचा में निखार लाने के लिए करें एक्टिवेटेड चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल
एक्टिवेटेड चारकोल फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में पानी और एसेंशियल ऑयल (लेमन ऑयल, टी ट्री ऑयल या लैवेंडर ऑयल) ले लें। अब इसमें क्ले डालकर कुछ मिनटों के लिए सोखने दें। अब इसमें एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर और शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसे अपने चहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। ये मास्क त्वचा में निखार लाने के साथ स्किन संबंधी समस्याओं को भी दूर करता है।
Tags: charcoal facemask, skin problems, lemon oil
Courtesy: Newstrack
फोटो: Medical News Today
अधिक मात्रा में एलोवेरा का सेवन करने से हो सकता है सेहत को नुकसान
अधिक मात्रा में एलोवेरा का सेवन करने से पेट से जुडी समस्याएं हो सकती हैं। स्किन पर अधिक मात्रा में एलोवेरा लगाने से चेहरे पर रूखापन और बारीक दाने हो सकते हैं। जिन लोगों शुगर की समस्या है उनके लिए एलोवेरा का सेवन हानिकारक हो सकता है। एलोवेरा के ज्यादा सेवन से लिवर से जुड़ी परेशानियां हो सकती है। इसलिए हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही एलोवेरा का सेवन शुरू करें।
Tags: alovera, side effects, skin problems
Courtesy: Newstrack