फोटो: Urban Company
होली खेलने से पहले इन टिप्स से करें स्किन की देखभाल
होली पर रंगों के प्रभाव से स्किन को बचाने के लिए धूप में निकलने से 20 मिनट पहले 20 एसपीएफ की सनस्क्रीन हाथ, पैर, गर्दन पर लगाएं। सेंसिटिव या ड्राई स्क्रिन होने पर अच्छा मॉइश्चराइजर भी इस्तेमाल करें। होली खेलने से पहले बालों में कंडीशनर और हेयर सीरम लगाएं, जिससे कलर के हार्मफुल प्रभाव से बचाव होगा। नाखून बचाने के लिए ट्रांसपेरेंट कलर अप्लाई करें। होठों पर भी एनस्क्रीन युक्त लिपबाम लगाकर होली खेलें।
Tags: holiday special, skin care, Skin Protection, holi
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: DNA India
एसी की हवा त्वचा को कर देती है रूखा, बचाव के लिए करें ये उपाय
गर्मियों में एसी का उपयोग त्वचा को रूखा बना देता है। इससे बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय किये जा सकते हैं। चेहरे पर 10 मिनट तक दही से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये त्वचा की नमी को बनाए रखने में कारगर है। ज्यादा से ज्यादा पानी पियें, इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और त्वचा पर ग्लो आएगा। चेहरे पर शहद की मसाज भी त्वचा का रूखापन कम करती है।
Tags: AC, SKIN, skin care, Skin Protection
Courtesy: Boldsky