फोटो: India TV News
एसकेएम की 'किसान महापंचायत' से पहले आज दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
एसकेएम द्वारा आयोजित किसान महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए एडवाइजरी जारी की है। आज रामलीला मैदान में होने वाली 'किसान महापंचायत' में हिस्सा लेने के लिए देश भर से लाखों किसान दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि आम जनता, मोटर चालक को आज दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक तक रामलीला मैदान, विशेष रूप से जेएलएन मार्ग के आसपास की सड़कों से बचने की… read-more
Tags: Delhi, Kisan Mahapanchayat, Ramlila Maidan, SKM, Farmers Protest
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Times Now News
एसकेएम आज पूरे भारत में मनाएगा 'विश्वासघात दिवस', बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की योजना
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) जनवरी 31 को पूरे भारत में 'विश्वासघात दिवस' के रूप में मनाएगा, जिसमें जिला और ब्लॉक स्तर पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे। एसकेएम ने एक बयान जारी कर कहा कि देश के कम से कम 500 जिलों में सभी किसान संघ इस विरोध प्रदर्शन का पालन करेंगे और केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। किसानों ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने उन्हें धोखा दिया है।
Tags: vishwasghat diwas, SKM, protest
Courtesy: Today News Hindi
फोटो: ABP News
स्थगित हुआ किसान आंदोलन, दिसंबर 11 से घर वापसी करेंगे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा की दिसंबर नौ को हुई बैठक के बाद किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। किसानों की घर वापसी की प्रक्रिया दिसंबर 11 से शुरू होगी। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, दिसंबर 15 को एसकेएम की बैठक में इसके आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार दाएं बाएं हुई तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा।
Tags: Kisan Andolan, farmer protest, SKM, National
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: The Indian Express
कल हो सकता है किसान आंदोलन की वापसी पर फैसला
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की दिसंबर आठ को होने वाली बैठक में किसान आंदोलन की वापसी पर फैसला लिया जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर सात को किसानों द्वारा रखी गई मांगों पर एक मसौदा तैयार कर भेजा गया था। इस मौसदे पर किसान संगठनों ने बैठक की, हालांकि पूरी तरह सहमति ना बनने के कारण अब दिसंबर आठ को दोबारा बैठक की जाएगी। इस बैठक में किसान आंदोलन की वापसी की घोषणा की जा सकती है।
Tags: Kisan Andolan, Farmers Protest, SKM, National
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Time For Kids
लखीमपुर खीरी हिंसा: एसकेएम ने आज किया देशव्यापी 'रेल-रोको' आंदोलन का आह्वान
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (एमओएस) अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए आज देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है। एसकेएम ने एक बयान जारी कर किसानों से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह घंटे के लिए रेल यातायात रोकने का आग्रह किया है और उन्हें रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने का भी निर्देश दिया है।
Tags: lakhimpur kheri violence case, SKM, nationwide rail roko agitation
Courtesy: ZEE News