फ़ोटो: Autocar
Skoda ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार " विजन एस 7 ", सिंगल चार्ज में चलेगी 600 किमी
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार "विजन एस 7" लॉन्च पेश कर दी है। कार की खासियत की बात करें तो यह 7 सीटर एसयूवी में 89KwH का बैट्री पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में कार को 600किमी तक दौड़ा सकता है। वहीं, इसमें दो अलग अलग कंफीग्रेशन मोड दिए गए है जिसमें ड्राइविंग और रिलैक्सिंग मोड शामिल है। बता दें कि 2026 तक स्कोडा 3 इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
Tags: Skoda, vision s7, Electric Car, new launch
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Carwale
Volkswagen अपनी सेडान Virtus को जून 9 को भारत में करेगा लांच
Volkswagen अपने Virtus को भारत में जून 9 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी की तरफ से आने वाला यह एक मिड साइज सेडान है। इंडियन मार्किट में इस कार का मुकाबला Skoda Slavia , Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna से होने वाला है। इसका पहला इंजन 1.0L TSI इंजन 113bhp की पावर और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है जबकि, इसका 1.5L TSI इंजन 148bhp और 250Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Tags: Volkswagen, Virtus, Skoda, Launch
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Cartoq
स्कोडा ने भारत में लॉन्च किया कुशाक का मोंटे कार्लो एडिशन
स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में कुशाक का मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च कर दिया है। डिजाइन के मामले में, इसमें स्पोर्टी ब्लैक-आउट एलिमेंट हैं, जिसमें एक ऑल-ब्लैक ग्रिल, रूफ और रियर-व्यू मिरर शामिल हैं। एसयूवी को फ्रंट फेंडर पर 'मोंटे कार्लो' बैजिंग और नए 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जो पुरानी ऑक्टेविया आरएस 245 के जैसे दिखते हैं। नई स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन की कीमत 15.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
Tags: Skoda, Kushal, monte carlo
Courtesy: Amar ujala
फोटो: News18 हिंदी
भारत में दस्तक देगी स्कोडा की कोडिएक फेसलिफ्ट 9 एयरबैग्स वाली SUV कार
ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ऑटो आज यानी जनवरी 10 को अपनी एक नई कार लॉन्च करने जा रही है। स्कोडा कोडिएक को पहले ग्लोबल स्तर पर पेश किया जा चुका है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम सेडान Slavia से पहले Skoda Kodiaq facelift को लॉन्च करने का फैसला किया है। Skoda Kodiaq facelift कई नए अपडेट के साथ आएगी। पेट्रोल इंजन के साथ ही इसमें पूरी तरह ऑटोमैटिक गियर बॉक्स होगा। स्कोडा कोडिएक एसयूवी को लगभग 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
Tags: Skoda, Skoda Kodiaq, new launch, SUV
Courtesy: Aajtak News