फोटो: Times Of India
आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Skoda Octavia
लग्जरी कार निर्माता Skoda ने भारत में अपनी सेडान कार Octavia का फोर्थ जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई कार में 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ 2.0 लीटर की क्षमता वाला TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। नई Octavia में 25.4cm का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर, वर्चुअल पैडल और क्लाइमेट कंट्रोल AC जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है।
Tags: Skoda Octavia, Skoda Auto, Automobile, new car
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Carwale
भारत में जल्द होगी दमदार एसयूवी Skoda Kushaq की एंट्री
भारतीय बाजार में जल्द ही स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kushaq देखने को मिल सकती है। स्कोडा जून में इस नई एसयूवी को लॉन्च कर सकता है। Skoda Kushaq को दो इंजन वेरिएंट 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI में पेश किया जाएगा। दोनो में क्रमशः 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स दिये जायेंगे। कार में 16 इंच के स्टील और अलॉय रिम्स और 17 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील्स दिए गए हैं।
Tags: Skoda Auto, Skoda kushaq, new car, Automobile
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Moter World
भारत में हुई Skoda की SUV KUSHAQ की एंट्री
Skoda ने भारत में अपनी नई एसयूवी KUSHAQ को पेश कर दिया है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। बात करें फीचर्स की तो इसमें आपको 1.5 TSI टॉपिंग पेट्रोल इंजन, 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलीजन ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन पॉकेट, एंबियंट लाइटिंग देखने को मिलते हैं। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी एसयूवी से… read-more
Tags: Skoda Auto, kushaq, SUV, Automobile
Courtesy: Abp Live