Skoda Octavia

फोटो: Times Of India

आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Skoda Octavia

लग्जरी कार निर्माता Skoda ने भारत में अपनी सेडान कार Octavia का फोर्थ जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई कार में 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ 2.0 लीटर की क्षमता वाला TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। नई Octavia में 25.4cm का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर, वर्चुअल पैडल और क्लाइमेट कंट्रोल AC जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 06:16 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Skoda Octavia, Skoda Auto, Automobile, new car

Courtesy: Live Hindustan

Skoda Octavia

फोटो: Autocar India

दमदार कार Skoda Octavia से जल्द उठ सकता है पर्दा, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

Skoda की नई अपडेटेड कार Skoda Octavia जून 10 को लॉन्च हो सकती है। भारत में इसकी कीमत 18 से 25 लाख रुपये हो सकती है। नई कार में DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2 लीटर का पेट्रोल TSI इंजन देखने को मिल सकता है, जो 188 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। फ़िलहाल महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

रवि, 30 मई 2021 - 04:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Automobile, Skoda Octavia, new car, new launch

Courtesy: Live Hindustan