फ़ोटो: NetCost & Security
भारत में लॉन्च होंगे रेडमी नोट 11 सीरीज के फोन, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट बैंड प्रो
Xiaomi ने पुष्टि की है कि, रेडमी (Redmi) के सब ब्रांड Note 11 सीरीज को भारत में फरवरी 9 को दोपहर 12 बजे होने वाले इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। कंपनी Redmi Note 11S स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। साथ ही नए रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो और रेडमी 43 Inch स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च किया जाएगा। बता दे, Redmi Band Pro की कीमत 2,499 रुपये जबकि Redmi Note 11S की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
Tags: Redmi, Xiaomi, new launch, Smartphone, Smart TV, Smart Band pro
Courtesy: Aaj Tak