फ़ोटो: 91 mobile
भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Realme GT Neo 3T, जानिए कीमत व फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयल मी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T भारतीय बाजार में उतार दिया है व इसके पहली सेल के साथ 7000 रुपए की छूट भी दी जा रही है। यह फोन में 6.62-inch का फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले, स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1300 Nits की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। खास फीचर्स के साथ इसकी कीमत 30,000 से लेकर 34,000 के बीच रखी गई है।
Tags: Realme, Smartphones, new launch, India
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: GMSarena
लॉन्च हुआ POCO M5, जानिए कीमत व खास फीचर्स
मोबाइल निर्माता कंपनी पोको ने अपना नया स्मार्टफोन POCO M5 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 6जीबी रैम और वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी शुरुवाती कीमत 15000 रुपए बताई जा रही है। वहीं, बात करें सटीक विशेषता कि तो यह ट्रिपल कैमरे के साथ आता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50मेगापिक्सल का है और बैटरी 5000 mah की है।
Tags: POCO Mobiles, poco M5, new launch, Smartphones
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Ndtv
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने लॉन्च किया Y02s फोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना Y02s फोन लॉन्च कर दिया है। 5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है और 5mp फ्रंट कैमरा। खास बात ये है कि इस फोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट और 6.51-इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।इस फोन की कीमत करीब 10000 रुपए रखी गई है और यह Sapphire Blue और Shine Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Tags: Vivo, Smartphones, new launch, VIVO, SMART PHONES, X50 SERIES
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Digit
Vivo ने लॉन्च की अपनी सीरीज Vivo X80, जानिए कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo अपनी Vivo X80 सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दी है। 6.78-इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन में E5 कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेसोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 4,500mAh की बैटरी है। साथ ही यह स्मार्टफोन 80W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस है, जिससे यह 34 मिनट में ये फुल चार्ज हो सकता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 61,564 रुपये और 88,037 रुपये के बीच रखी है।
Tags: Vivo x series, Smartphones, new launch
Courtesy: Zeenews
फोटो: Patrika News
होली खेलने से पूर्व ऐसे करें स्मार्ट फोन और गैजेट की सुरक्षा
होली पर अपने स्मार्ट फोन या गैजेट को सेफ रखना काफी जरुरी है। फोन पर ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर लगाए ताकि वो फोन के अंदर न जाए और रंग लगने से बचा सके। होली खेलते समय अगर कोई गैजेट पास में है तो उसे वॉटर प्रूफ पाउच में डालें। किसी गैजेट में ओपन पोर्ट हैं तो उसे कवर करने के लिए डक टेप लगा सकते है। अगर किसी कारणवश गैजेट में पानी चला गया है तो उसे चार्ज बिलकुल न करें।
Tags: Smartphones, Smartphone, Gadgets, Smartwatches
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: NDTV
लॉन्च से पहले लीक हुआ Nokia G21 स्मार्टफोन, इसी महीने हो सकता है लॉन्च
Nokia इस महीने अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia G21 लॉन्च कर सकता है। इसके बारे में कुछ लीक्स भी सामने आई हैं। इसमें 6.5-इंच का एलसीडी HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन यूनिसोक T606 प्रोसेसर पर चल सकता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 5000mah की बढ़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है।
Tags: India, Smartphones, nokia G21, Nokia
Courtesy: Zee News
फोटो: NDTV
लॉन्च से पहले सामने आई Realme 9 सीरीज की जानकारी
Realme की Realme 9 सीरीज के लॉन्च से पहले लीक्स सामने आए हैं। इस सीरीज में Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं। Realme 9 Pro में 6.95-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि Realme 9 Pro+ के बारे मे अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Tags: India, Realme, realme 9 series, Smartphones
Courtesy: Zee News
फोटो: News 18
भारत मे लॉन्च हुआ Vivo Y75 5G स्मार्टफोन
Vivo ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y75 भारत मे लॉन्च कर दिया है। इसकी मेन हाईलाइट इसकी खूबसूरत डिज़ाइन है। इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। इसमें 6.58-इंच का FullHD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर पर चलता है। Vivo के बाकी स्मार्टफोन की तरह इसमें भी शानदार 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 5000mah की बढ़ी बैटरी दी गई है।
Tags: India, Smartphones, Vivo, vivo y75 5g
Courtesy: Zee News
फोटो: Android Central
दुनियाभर में लॉन्च हुई Redmi Note 11 सीरीज, यह होंगे खास फीचर्स
Redmi ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 11 का ग्लोबल लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 11, Note 11S, Note 11Pro और Note 11Pro 5G शामिल हैं। यह सभी स्मार्टफोन अपने साथ बेहतरीन फीचर्स लाते हैं। Note 11S, Note 11 Pro और Pro5G में 108MP और Note 11 में 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ 5G वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 695 जबकि Note 11S और Pro में मीडियाटेक हिलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है।
Tags: India, redmi note 11 Series, Smartphones, 108 MP
Courtesy: Zee News
फोटो: NDTV
22GB रैम के साथ लॉन्च होगा Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन
Lenovo Legion Y90 लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह दुनिया का सबसे पॉवरफुल गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है। यह 22GB रैम के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। वहीं इसमें 640GB स्टोरेज भी दी गई है। इसमें 6.92-इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए OmniVision 64MP OV64A ड्यूल7 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे और पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8Gen1 प्रोसेसर दिया गया है।
Tags: lenovo, lenovo Legion Y90, India, Smartphones
Courtesy: Zee News