फोटो: Gizmochina
भारत की पहली मेक इन इंडिया गेमिंग स्मार्टवॉच Gizmore Gizfit अल्ट्रा लॉन्च
Gizmore Gizfit Ultra Smartwatch भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस वॉच को खासतौर से गेमिंग करने वालों के लिए बनाया गया है। ये कंपनी की पहली Make in India गेमिंग स्मार्टवॉच है जिसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट तो मिलता ही है लेकिन साथ ही ये वॉच 60 स्पोर्ट्स मोड्स भी ऑफर करती है। गिजमोर की ये वॉच Alexa और ऐपल सिरी दोनों के साथ ही कम्पैटिबल है। इसकी कीमत फिलहाल 1799 रुपये है।
Tags: Gizmore, Ultra, Smartwatch, Alexa
Courtesy: Amar ujala
फोटो: TOI
Bluei ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच TORSO को किया लॉन्च
Bluei ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसमें हमें ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसे Bluei TORSO के नाम से पेश किया है। इसमें आपको 1.69 इंच की बड़ी आईपीएस स्क्रीन मिलती है। इसमें आपको SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेप्स और फिटनेस ट्रैकिंग देखने को मिलती हैं।
Tags: Bluei, torso, Smartwatch, Heart Rate
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Smartprix
भारत में Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को किया लॉन्च
भारत में Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को लॉन्च कर दिया है। Fastrack Reflex Play की खास बात 7 दिनों तक की बैटरी, 25 से अधिक मल्टी-गेम मोड, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर हैं। इसकी भारत में कीमत 7,995 रुपए रखी गई है। इसमें 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन और इन-बिल्ट गेम्स को सपोर्ट करती है। ये वॉच आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ पेअर की जा सकती है।
Tags: Fastrack, Smartwatch, Launch, Flipkart, Amazon
Courtesy: News18
फोटो: Navbharat Times
भारत में जल्द लांच होगा ओप्पो का नया स्मार्ट वॉच Oppo Watch 3
Oppo की स्मार्टवॉच का अगला वैरिएंट Oppo Watch 3 , जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि अभी किसी खास लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। क्वालकॉम ने खुलासा किया है कि OPPO और Mobvoi नए चिप के साथ स्मार्टवॉच लाने वाले पहले दो ब्रांड होंगे। इसे स्नैपड्रैगन W5 वियरेबल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित पहली स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
Tags: Oppo, Smartwatch, Qualcomm, Processor
Courtesy: Jagran
फोटो: Granthshala India
Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को किया लॉन्च
Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को लॉन्च कर दिया है। Pebble Spark में 1.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। Pebble Spark में 180mAh की बैटरी है जिसे लेकर पांच दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसका स्टैंडबाय 15 दिनों का है। Pebble Spark में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसकी कीमत 1999 रुपये निर्धारित की गई है।
Tags: Pebble, Spark, Smartwatch, HD, Display
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: FirstPost
एपल की अपकमिंग स्मार्टवॉच में बुखार मापने की मिल सकती है सुविधा
एपल की अपकमिंग स्मार्टवॉच Apple Watch Series 8 को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि Apple Watch Series 8 के साथ थर्मोमीटर का भी सपोर्ट मिलेगा यानी एपल वॉच सीरीज 8 बुखार के बारे में भी जानकारी दे सकेगी। हेल्थ फीचर के तौर पर एपल की इस वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्लीप ट्रैकिंग के साथ ब्लड शुगर जांचने की भी सुविधा मिल सकती है।
Tags: Apple, Smartwatch, Series8, Health, Tempreture
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: TechRadar
Fossil Gen 6 Venture Edition की स्ट्रैप में रीसाइकिल बोतल और इको लेदर का किया गया है इस्तेमाल
फेमस वॉच ब्रांड Fossil ने बाते दिनों में अपनी Gen 6 सीरीज की नई स्मार्टवॉच Fossil Gen 6 Venture Edition को भारत में लॉन्च किया था। बता दें कि इस स्मार्टवॉच में जिस स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है, उसे रीसाइकिल बोतल और इको लेदर का इस्तेमाल करके बनाया गया है। Fossil के इस स्मार्टवॉच को भारत में 23,995 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका SpO2 सेंसर यूजर्स को उनके शरीर में ब्लड ऑक्सीजन स्तर को ट्रैक करता है।
Tags: fossil, Smartwatch, Recycle, Venture
Courtesy: Jagran
फोटो: HT Tech
Fire-Boltt ब्रांड ने अपनी नई स्मार्टवॉच Ring 3 की लॉन्च, इनबिल्ट गेमिंग फीचर से लैस
Fire-Boltt ब्रांड ने अपनी नई स्मार्टवॉच Ring 3 लॉन्च की है, जो 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.8-inch का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। Fire-Boltt Ring 3 में रेक्टेंगुलर डायल मिलेगा। वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वॉच SpO2 मॉनिटर, 118 सपोर्ट्स मोड और कई सारे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। इसमें आपको इन-बिल्ट गेम का भी ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 3499 रुपये है।
Tags: Fire Boltt, Bluetooth, Calling, Smartwatch, Fitness
Courtesy: Amar ujala
फोटो: HT Tech
Garmin ब्रांड ने सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाली दुनिया की पहली Forerunner 955 Solar को भारत में किया लॉन्च
Garmin ब्रांड ने सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाली दुनिया की पहली डेडिकेटेड GPS स्मार्टवॉच Forerunner 955 Solar को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस दिए गए है। कम्पनी के द्वारा दावा किया गया है कि Forerunner 955 Solar 20 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। वॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे बॉडी बैटरी, पल्स ऑक्सीमीटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल, प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन आदि भी दिए गए हैं।
Tags: Smartwatch, Solar, GPS, Health Tracking
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Hindustan Times
AMAZFIT ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच Amazfit BIP 3 को किया लॉन्च
AMAZFIT ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच Amazfit BIP 3 लॉन्च कर दिया है। इसमें हेल्थ और एक्टिविटी से जुड़े कई फीचर्स हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। अमेजफिट BIP 3 में 1.69 इंच का TFT कलर डिस्प्ले है, जो 240x280 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ है। इसके डिस्प्ले में 2.5D टेम्पर्ड ग्लास दिया गया है। इसमें कॉल्स, ईमेल, मैसेज, वेदर समेत और अन्य ऐप्स के अपडेट्स शामिल है। इसकी कीमत 3,499 रुपये है।
Tags: Amazefit, Smartwatch, blip, Bluetooth
Courtesy: Amar ujala