फोटो: Bebak Manch
आज से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर रहेंगी स्मृति ईरानी
सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान स्मृति वेट लैंड सर्वेक्षण पार्क के अलावा करोड़ों की जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ करेंगी। अपने दौरे के दूसरे दिन स्मृति अगस्त 28 को दिशा की बैठक के लिए रायबरेली के लिए रवाना हो जाएंगी। स्मृति यहाँ कादू नाला वेटलैंड सर्वेक्षण पार्क का उद्घाटन भी करेंगी। इस पार्क को आम लोगों के लिए बनाया गया है।
Tags: smriti irani, Visit, amethi, inaugurates
Courtesy: ABP Live
फोटो: DNA India
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्मृति ईरानी के बेटी के रेस्टोरेंट पर कहा- इनके नाम पर कोई लाइसेंस जारी नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने गोवा में स्थित सिली सोल्स कैफे एंड बार नामक रेस्त्रां के संबंध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या उनकी बेटी के पक्ष में कभी भी कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया। अदालत ने स्मृति ईरानी द्वारा दायर दीवानी मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और डिसूजा को समन जारी करते हुए यह टिप्पणी की। ईरानी ने मानहानि के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की है।
Tags: Delhi, High Court, licence, smriti irani
Courtesy: Jagran
फोटो: Zee News
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेज की माफी मांगने की मांग
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी पर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगे को कहा है। स्मृति ने मांग की है कांग्रेस के नेता तत्काल प्रभाव से इन आरोपों को वापस लें। बता दें कि कांग्रेस नेताओं में स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में बार होने का आरोप लगाया था।
Tags: smriti irani, Goa, Congress, BJP
Courtesy: ndtv
फोटो: News24 Hindi
नकवी के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को मिला अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार, सिंधिया को मिला इस्पात
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अल्पसंख्यक मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि जुलाई छह को मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद इस्तीफा दिया है। उन्होंने कैबिनेट बैठक में भी अंतिम बार हिस्सा भी लिया। वहीं पीएम ने नकवी के योगदान को सराहा।
Tags: Jyotiraditya Scindia, smriti irani, Mukhtar Abbas Naqvi
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Indian Express
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा गांधी परिवार के 2000 करोड़ बचाने की कोशिश जारी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर वार करते हुए कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के समर्थन में उतरी है। कांग्रेस प्रदर्शन इसलिए कर रही है क्योंकि उनका भ्रष्टाचार पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जो जेल से बेल में है उन्होंने अब प्रदर्शन करने का फैसला किया है। बता दें कि 2010 में यंग इंडिया कंपनी बनाई गई जिसकी 75% हिस्सेदारी राहुल गांधी के पास थी। पार्टी ने कंपनी को 90 करोड़ का लोन देकर उसे माफ भी किया।
Tags: smriti irani, Rahul Gandhi, Enforcement Directorate, Congress
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Zeenews.in
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सत्येंद्र जैन को कहा "गद्दार", केजरीवाल पर भी साधा निशाना
हवाला लेनदेन मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गद्दार और फर्जी कंपनी का मालिक कहकर सम्बोधित किया है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा -"केजरीवाल जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार करने वाला गद्दार होता है तो फिर वो सत्येंद्र जैन का बचाव कैसे कर रहे हैं। वो कैसे एक गद्दार को पनाह दे रहे हैं?"
Tags: smriti irani, Satyendra Jain, Delhi, Arvind Kejriwal
Courtesy: NDTV
फोटो: The Indian Express
महिलाओं को जीवन और सम्मान देगी 'स्त्री मनोरक्ष परियोजना': स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने भारत में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए निमहंस बेंगलुरु के सहयोग से 'स्त्री मनोरक्ष परियोजना' का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा, यह परियोजना घरेलू हिंसा और अन्य प्रकार की असंवेदनशीलता या हमले के शिकार लोगों की मदद करने के लिए वन-स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेगी। विशेष रूप से, परियोजना सभी ओएससी पदाधिकारियों के लिए बुनियादी प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगी और महिलाओं के खिलाफ हिंसा को पूरा करेगी।
Tags: one stop centers, India, smriti irani
Courtesy: News On Air
फोटो: Jagran
जल्द ही बाजार में आएगी स्मृति ईरानी की किताब 'लाल सलाम'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की किताब लाल सलाम नवंबर 29 से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बतौर लेखिका स्मृति ईरानी की यह पहली किताब है। यह किताब 2010 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई सीआरपीएफ के 76 जवानों की हत्या पर आधारित है। इस किताब का प्रकाशन वेस्टलैंड नामक प्रकाशन कंपनी ने किया है। लाल सलाम युवा अधिकारी विक्रम प्रताप सिंह की कहानी पर आधारित है जो अंदरूनी राजनीति और भ्रष्टाचार में लिप्त तंत्र की चुनौतियों से लड़ता है।
Tags: smriti irani, Book, Lal Salam, politics
Courtesy: TV9 bharatvarsh
फोटो: The Statesman
स्मृति ईरानी ने G-20 के 'पहले महिला शक्तिकरण मंत्रीस्तरीय सम्मेलन' को किया संबोधित
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सशक्तिकरण पर पहले G-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन का आयोजन अगस्त 26 को इटली के सांता मार्गेरिटा लिगुर में हाइब्रिड प्रारूप में किया गया था। इस दौरान सरकार द्वारा जेंडर इक्विलिटी को बढ़ावा देने, महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने वाली कई नितियां साझी की। जी20 सम्मेलन में यह स्वीकार किया कि एसटीईएम, फाइनेंशियल, डिजिटल साक्षरता जैसे अन्य मुद्दों… read-more
Tags: Ministry of Women and Child Development, G-20 Summit, Women Empowerment, smriti irani
Courtesy: Khas Khabar.com
फ़ोटो: Getty Images
मैं देश से अपील करती हूं की राहुल गांधी के मंसूबों को पूरा न होने दें: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला व देश की जनता से अपील की है कि वे राहुल गांधी को अपने मंसूबों में कामयाब न होने दें। लालकिले वाली घटना का उल्लेख करते हुए स्मृति ने कहा कि राहुल ने प्रेस वार्ता में घायल पुलिस वालों के लिए एक शब्द नहीं कहा क्योंकी राहुल देश में बस अराजकता फैलाना चाहते हैं। इसके साथ ही स्मृति ने नए कृषि बिल को किसानों के हित में बताते हुए पीएम मोदी व कृषि मंत्री को धन्यवाद… read-more
Tags: Rahul Gandhi, smriti irani, PM Modi, krishi kanoon
Courtesy: Aajtak