Snake

फोटो: Latestly

सीएम बोम्मई के शिगगांव में बीजेपी कैंप कार्यालय पहुंचने पर इमारत के परिसर में मिला सांप

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती चल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव स्थित बीजेपी कैंप कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री बोम्मई जब परिसर में पहुंचे तो एक सांप देखा गया। सांप को रेंगते हुए देखा गया और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बाद में उसे बचा लिया गया और सीएम की मौजूदगी में बिल्डिंग परिसर को सुरक्षित कर दिया गया।

शनि, 13 मई 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: karnataka election results 2023, snake, found, building compound, CM Bommai

Courtesy: India TV News

Snake

फोटो: Zee News

कई बीमारियों के इलाज में कारगर है सांप का जहर

सांप का जहर मनुष्य के शरीर के लिए काफी घातक माना जाता है। सांप का जहर कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होता है। सांप के जहर की मदद से कई बीमारियों की दवाइयों का निर्माण होता है। ये एंटी वेनम सीरम और एंटी टॉक्सिन सीरम तैयार करने में मदद करता है। अलग अलग सापों की वैरायटी के अनुसार सांपों के जहर का उपयोग भिन्न प्रकार से किया जाता है।
 

बुध, 20 जुलाई 2022 - 05:35 PM / by रितिका

Tags: snake, Snake Bite, snake poison

Courtesy: ABP Live

Tetrapodophis amplectus

फोटो: SciTechDaily

डायनासोर की दुनिया में था चार पैरों वाला सांप

डायनासोर के समय में चार पैरों वाले सांप के बारे में वैज्ञानिक लंबे समय से खोज कर रहे थे। इसे लेकर कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अलबर्टा में बायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर माइकल काल्डवेल की स्टडी में खुलासा हुआ कि "डोलिचोसॉर" नामक छिपकली को वैज्ञानिक चार पैरो वाला सांप समझ रहे थे। स्टडी में सामने आया कि इसमें सांप की बेसिक संरचनाएं नहीं है। स्टडी को जर्नल ऑफ सिस्टेमैटिक पैलियोन्टोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 05:35 PM / by रितिका

Tags: snake, fossil, Study

Courtesy: Aaj tak News