फोटो: Gsmarena
OnePlus 10T 5G अगस्त 3 को होगा ग्लोबली लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस
OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप फोन यानी OnePlus 10T 5G को ग्लोबली लॉन्च करेगी। ये फोन 3 अगस्त को लॉन्च होगा। OnePlus 10T को 49,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.7-इंच फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल सकता है। OnePlus 10T में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Tags: One Plus, 10T, Snapdragon, Amoled
Courtesy: Jagran
फोटो: 91 Mobiles
Redmi K50S सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Snapdragon 8+ Gen 1 से होगा लैस
Redmi K50S सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे अगले कुछ सप्ताह में बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी के जनरल मैनेजर लु वीबिंग ने अपकमिंग फोन का टीजर रिलीज किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Redmi K50s Series हो सकती है। रिलीज हुए टीजर में इस अपकमिंग सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिए जाने की बात कही जा रही है। इसे अगले महीने यानी अगस्त में चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: Redmi, K50, Qualcomm, Snapdragon, Processor
Courtesy: Jagran
फोटो: 91 Mobiles
Asus ने भारत में अपनी ROG Phone 6 Series की लॉन्च
Asus ने भारत में अपनी ROG Phone 6 Series के तहत ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। आसुस रोग फोन 6 में 12 जीबी रैमव 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 71,999 रुपये है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी है।
Tags: Asus, ROG, Snapdragon, IMX766, Sony
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: 91Mobile
Realme ने GT Neo 3T स्मार्टफोन को किया लॉन्च, 80W फ़ास्ट चार्जर को करता है सपोर्ट
रियलमी ने नए Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ओलेड डिस्प्ले और 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ उतारा गया है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। फोन की शुरुआती कीमत 39000 रुपये है।
Tags: Realme, GT, NEO, 3T, Smartphone, Snapdragon
Courtesy: News18
फोटो: NDTV
मार्च में लॉन्च हो सकता है Vivo T1 5G स्मार्टफोन
Vivo अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1 5G भारत मे मार्च में लॉन्च कर सकता है। 5G होने के साथ यह स्मार्टफोन काफी कम कीमतों पर लॉन्च हो सकता है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक यह Y-सीरीज का रिप्लेसमेंट हो सकती है। इसमें 6.67-इंच FullHD+ का एलसीडी डिस्प्ले है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G Soc प्रोसेसर पर चलेगा। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Tags: Vivo, vivo T1 5G, Snapdragon, India
Courtesy: Zee News
फोटो: 91Mobiles
भारत में लॉन्च हुए Realme GT और Realme GT Master Edition
Realme के नए स्मार्टफोन Realme GT और Realme GT Master Edition भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों स्मार्टफोन 5G को स्पोर्ट करते है। Realme GT में स्नैपड्रैगन 888 और Realme GT Master Edition में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 65 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। Realme GT(8GB+128GB) की शुरुआती कीमत 37,999 और Realme GT Master Edition(6GB+128GB) की कीमत 25,999 रुपये है।
Tags: Realme, realme GT, Snapdragon, fast charging
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Pricedekho
सितम्बर में लांच हो सकती है वीवो X70 सीरीज
वीवो अपनी अपकमिंग X70 सीरीज सितम्बर महीने में आईपीएल के दौरान लांच कर सकता है। एक रिपोर्ट में इसकी कुछ जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक, वीवो X70Pro+ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 70,000 रुपये, जबकि वीवो X70Pro को 50,000 रुपये में लांच किया जा सकता है। हालांकि X70 की कीमत की जानकारी अभी सामने नही आई है। इस सीरीज के कैमरे का अपर्चर f/1.15 होगा जिसके साथ फाइव एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन होगा। ये एक कैमरा सेंट्रिक सीरीज होगी।
Tags: Vivo, vivo X70 series, Snapdragon, IPL
Courtesy: Amar Ujala News