Subramanian swamy

फ़ोटो: Business today

SC:स्वामी ने दायर की याचिका, संविधान प्रस्तावना से 'सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म" शब्द हटाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि भारत के संविधान की प्रस्तावना से "सेक्युलरिज्म" और "सोशलिज्म" शब्द को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि ये शब्द संशोधन के जरिए जोड़े गए थे। वहीं, कोर्ट की ओर से भी जानकारी दी गई है कि इस मामले में सितंबर 23 के दिन सुनवाई की जायेगी।

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 06:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Subramanian Swamy, Supreme Court, Constitution, secularism, socialism

Courtesy: News18hindi