फोटो: THE BETTER INDIA
लखनऊ के राकेश ने सौर उर्जा का इस्तेमाल कर किया 70% तक बिजली बिल में बचत
लखनऊ के रहने वाले राकेश कुमार वर्मा तीन सालों से सौर-ऊर्जा का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, जिसके कारण उनके घर का बिजली बिल 70% तक कम आता है। उनके घर में 10 से ज्यादा बल्ब-पंखों के अलावा छह एसी, दो फ्रिज और गीजर जैसे उपकरणों के साथ, चार इलेक्ट्रिक वाहन भी हैं। इन सब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के बावजूद राकेश के घर का मासिक बिजली बिल सिर्फ 4 हजार रुपए ही आता है।
Tags: Solar plant, electricity bill, saving, affordability
Courtesy: The Better India