Sonali phogat

फ़ोटो: Outlook india

सोनाली फोगाट हत्याकांड में नया खुलासा, फोगाट ने खुद मंगवाई थी ड्रग्स

देश के बहुचर्चित सोनाली फोगाट हत्याकांड में उनके पीए सुधीर सांगवान ने खुलासा किया है कि सोनाली ने खुद उनसे एमडीएमए ड्रग्स मंगवाई थी। सुधीर के मुताबिक ड्रग्स के लिए 5000 रुपए सोनाली ने दिए थे और बाकी 7000 का भुगतान सुखविंदर नमक आरोपी ने किया था, जिसके बाद ड्रग्स के ओवरडोज़ से सोनाली की तबियत बिगड़ती चली गई। बता दें की सोनाली के परिवारजनों के दबाव के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रहा है।

बुध, 21 सितंबर 2022 - 12:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: sonali phogat, murder, Drugs, CBI

Courtesy: Live hindustan

Sonali Phogat

फोटो: News18

सोनाली फोगाट हत्या के मामले में सीबीआई टीम ने गोवा रिसॉर्ट में स्टाफ के बयान किए दर्ज

सोनाली फोगाट हत्याकांड में सीबीआई और फॉरेंसिक टीम ने सितंबर 17 को गोवा के उस रिजॉर्ट में स्टाफ से पूछताछ की जहां वो रूकी थी। सीबीआई की टीम ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ रूकने के दौरान उपयोग किए गए कमरों की जांच पड़ताल करने का फैसला किया है। बता दें कि ये कमरे हत्या के बाद से ही गोवा पुलिस ने सील किए थे। कमरों की जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

शनि, 17 सितंबर 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, CBI, sonali phogat murder

Courtesy: ABP Live

Sonali phogat

फ़ोटो: News18hindi

सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच में सीबीआई की एंट्री तय, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

सोशल मीडिया स्टार व भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट के हत्याकांड मामले की जांच अब जल्द ही सीबीआई को सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि फोगाट के परिवारजनों के दबाव के बाद गोवा सरकार ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर केस सीबीआई को सौंपने की मांग की थी, जिसके लिए गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले का सोनाली फोगाट के परिवारजनों ने स्वागत भी किया है।

मंगल, 13 सितंबर 2022 - 02:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: sonali phogat, CBI inquiry, Home Ministry, Central Government

Courtesy: Indiatv

Sonali phogat

फ़ोटो: Hindustan times

अब सीबीआई करेगी सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच, गोवा सीएम ने लिया फैसला

अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड केस को गोवा सरकार ने को सीबीआई को सौंपने का तय किया है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के कहा है कि हमें राज्य पुलिस पर पूरा भरोसा है और फोगाट परिवार की ओर से लगातार सीबीआई जांच की मांग के चलते मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है। बता दें कि केस ट्रांसफर के दबाव के लिए हरियाणा में खाप पंचायत भी आयोजित हुई थी।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 07:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: sonali phogat, CBI, murder, Goa government

Courtesy: NDTV

Sonali Phogat

फोटो: The Indian Express

सोनाली फोगाट मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर 13 दिन रहेंगे न्यायिक हिरासत में

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को सितंबर 10 को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से लगभग दो सप्ताह के समय से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गोवा के अलावा हरियाणा में भी सबूत इकट्ठे किए है। बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत 17 दिनों पूर्व गोवा में की गई थी।

शनि, 10 सितंबर 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa, Police, Judicial Custody

Courtesy: AajTak News

curlies restaurant

फोटो: ABP Live

सोनाली फोगाट की मौत से संबंधित कर्लीज़ रेस्तरां में नहीं होगी तोड़फोड़, SC की रोक

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले से संबंधित कर्लीज रेस्तरां में तोड़फोड़ करने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस यूयू ललित की बेंच ने की। याचिकाकर्ता रेस्तरां का कहना है कि एनजीटी ने बिना किसी मौके के तोड़फोड़ शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने रेस्तरां में कमर्शियल गतिविधि करने पर रोक लगाई है।

शुक्र, 09 सितंबर 2022 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Supreme Court, The Supreme Court of India

Courtesy: NDTV News

Sonali Phogat

फोटो: News 18

सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में 2 दिन और बढ़ी आरोपी सांगवान और सुखविंदर की कस्टडी

सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी सांगवान और सुखविंदर की पुलिस कस्टडी अदालत ने दो दिन के लिए बढ़ाई गई है। गोवा पुलिस ने आरोपियों की कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी। गोवा पुलिस, हरियाणा के हिसार, रोहतक और गुरुग्राम से मिले सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में इच्छुक है, जिसके लिए ये कस्टडी बढ़ाई गई है। पुलिस लगातार मामले की जांच करने के लिए हरियाणा व अन्य जगहों पर जा कर तहकीकात कर रही है।

मंगल, 06 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, murder, Murder Case, Goa Police

Courtesy: ABP Live

sonali phogat

फोटो: The Hindu

गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम में करेगी सोनाली फोगाट के फ्लैट की जांच

सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस अब गुरुग्राम स्थित सोनाली के घर पर जांच पड़ताल करेगी। बता दें कि पुलिस इस मामले में अलग अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। गोवा पुलिस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है, जिस कारण परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इस मामले में परिवार जल्द ही गोवा हाईकोर्ट का रुख भी करने वाला है, ताकि सीबीआई जांच की मांग हो सके।

रवि, 04 सितंबर 2022 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa Police, Gurugram

Courtesy: TV 9 Hindi

Sonali Phogat

फोटो: HerZindagi

सोनाली फोगाट हत्या मामले में पीए सुधीर सांगवान ने कबूला गुनाह

सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस ने बताया कि आरोपी सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसे गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश की गई थी। गोवा में कोई शूटिंग नहीं होनी थी, ये योजना का हिस्सा था। गोवा पुलिस अधिकारियों को सीएम प्रमोद सावंत ने चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस पूछताछ के लिए सुधीर सांगवान के घर भी पूछताछ के लिए जा सकती है।

शनि, 03 सितंबर 2022 - 07:46 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa Police, TikTok star, Sudhir Sangwan

Courtesy: Abp live

Sonali Phogat

फोटो: Desh Bandhu

सोनाली फोगट मौत: गोवा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार को सौंपी गोपनीय रिपोर्ट; जल्द फ़ाइल होगी चार्जशीट

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि भाजपा नेता सोनाली फोगट की हत्या के मामले में एक गोपनीय रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेज दी गई है। उन्होंने कहा, मामले में जल्द ही आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने गोपनीय रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेज दी है। मैं अपनी पुलिस टीम द्वारा की गई जांच से संतुष्ट हूं। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही आरोप पत्र दायर किया जाएगा।" 

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 09:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: sonali phogat, Death, confidential report, Haryana, CM Pramod Sawant

Courtesy: Amar Ujala News