फोटो: Film Beat
अगस्त 7 से सोनी टीवी पर शुरू होगा मशहूर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14'
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर क़्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 एक बार फिर अगस्त 7 रविवार से शुरू होने जा रहा है। सीजन के पहले एपिसोड में देश के मशहूर जांबाज़ हिस्सा लेंगे। सोनी टीवी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किये गए एक वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में आज़ादी का महापर्व मनाया जाएगा।
Tags: Kaun banega crorepati 14, Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Sony TV
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Navbharat Times
शुरू हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लिए पंजीकरण, जल्द करें आवेदन
सोनी टीवी पर लंबे समय से प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही 14वें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। KBC के पहले राउंड की शुरुआत रजिस्ट्रेशन और केबीसी प्ले अलॉन्ग सेगमेंट से होगी, जो अप्रैल 9 रात 9 बजे से शुरू हो चुकी है। अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो जल्द ही अपना पंजीकरण करवाएं।
Tags: kaun banega crorepati-14, Amitabh Bachchan, Sony TV
Courtesy: India TV
फोटो: The Indian Express
फ्लोरिना गोगोई बनी सुपर डांसर चेप्टर 4 की नई विजेता
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चेप्टर 4 को उसका नया विजेता मिल गया है। असम की फ्लोरिना गोगोई को सुपर डांसर की चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये पुरुस्कार के रूप में मिले हैं। इसके साथ ही गोगोई के गुरु को भी 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। शो के 12 कंटेस्टेंट में से बेस्ट 5 कंटेस्टेंट फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुये। इसमें फ्लोरिना गोगोई, ईशा मिश्रा, संचित चन्ना, पृथ्वीराज, नीरजा के नाम शामिल हैं।
Tags: SUPER DANCER CHAPTER 4, Sony TV, florina gogoi, Reality show
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India.com
'बड़े अच्छे लगते हैं' के सीजन 2 का प्रोमो रिलीज
'बड़े अच्छे लगते हैं' के सीजन 2 का प्रोमो सामने आ गया है। नुकल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर छाने को तैयार है। इस शो में दोनों राम और प्रिया के किरदार निभाएंगे। शो क्व प्रोमो में दोनों के बीच केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। शो का पहला सीजन 2011 में आया था जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने मेन रोल निभाया था।
Tags: Nakul Mehta, Disha Parmar, Sony TV, TV Show
Courtesy: Abp News Hindi
फोटो: DNA India
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला एपिसोड अगस्त में होगा टेलीकास्ट
'कौन बनेगा करोड़पति' के सीज़न-13 का पहला एपिसोड अगस्त 2021 में टेलीकास्ट होगा। इस सीजन को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते नज़र आएंगे। इस सीजन में 'ऑडियंस पोल' की जगह पर 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का प्रयोग किया जाएगा। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, 'शो का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो चुका है। जिन्होंने सही उत्तर दिए थे, उन्हें अब शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मेकर्स शो अगस्त के आखरी हफ्ते में लॉन्च करना चाहते हैं।'
Tags: KBC, Amitabh Bachchan, Sony TV, Telecast
Courtesy: Bhaskar
फोटो: SonyLiv
जुलाई 21 से फिर से ऑन-एयर होगा 'द कपिल शर्मा शो'
'द कपिल शर्मा शो' जुलाई 21 से वापिस ऑन-एयर होने जा रहा है। 'टेली चक्कर' की रिपोर्ट्स के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने मई 15 से शूटिंग शुरू कर दी है। कपिल ने पिता बनने के बाद शूटिंग से कुछ महीनों का ब्रेक लिया था। इसके अलावा शो बंद होने के प्रमुख कारण लाइव ऑडियंस का न होना और बॉलिवुड स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आना था।
Tags: The kapil sharma show, Kapil Sharma, Sony TV, Comedy
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: The Siasat Daily
मई 10 रात 9 बजे से शुरू होगा केबीसी सीज़न 13 का रजिस्ट्रेशन
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीज़न 13 की रजिस्ट्रेशन प्रकिया मई 10 से रात 9 बजे शुरु हो जाएगी। केबीसी में किस्मत आजमाने के लिए इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें 4 राउंड के बाद सेलेक्शन होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन, स्क्रिनिंग, आनलाइन ऑडिशन और इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल होकर लोगों का केबीसी में चयन किया जाएगा। फाइनल राउंड में सभी शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियो का इंटरव्यू होगा।
Tags: KBC, Amitabh Bachchan, Contestant, Sony TV
Courtesy: Aajtak News
फोटो: E24
'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने के लिए मई 10 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 के प्रोमो का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन बताते हैं कि शो में हिसा लेने के लिए मई 10 रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेंगे। बता दें, रजिस्ट्रेशन Sonyliv App पर होंगे, जहां लोगों से कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उनको सही जवाब देना होगा। इसके बाद शो की टीम उनसे संपर्क करेगी।
Tags: Amitabh Bachchan, KBC, sonyliv, Sony TV
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Jagran Tv
शुरू होने जा रहा है 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन
सोनी वाईएवाई ने 'तारक मेहता का छोटा चस्मा' का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया है। यह शो सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन है। शो में जेठालाल फैमिली समेत सोसाइटी के बाकी किरदार भी होंगे। हालांकि रियल शो में दया बेन नहीं है। ऐसे में एनिमेटेड वर्जन में उनको देखने का मौका मिलेगा। अप्रैल 19 की सुबह 11:30 बजे से शो का पहला एपिसोड दिखाया जाएगा।
Tags: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, tarak mehta ka chota chasma, sony yay, Sony TV
Courtesy: Abp Live
फोटो: E TIMES
जल्द बंद हो सकता है 'द कपिल शर्मा', नए सीज़न के साथ फिर करेगा मनोरंजन
लोकप्रिय कॉमेडी टेलेविज़न शो 'द कपिल शर्मा' अब जल्द ही बंद हो सकता है। शो के निर्माताओं के मुताबिक उन्होंने यह निर्णय इस शो को दोबारा एक नए अंदाज़ में दर्शकों के सामने लाने के लिए लिया है। 'द कपिल शर्मा शो' सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है, जिस पर हर हफ्ते कोई नया बॉलीवुड सेलिब्रिटी आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करता है। इसी के साथ-साथ शो पर बहुत हंसी मज़ाक भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही नए सीज़न के साथ वापसी करेगा… read-more
Tags: The kapil sharma show, Sony TV, Kapil Sharma
Courtesy: Amarujala News