फोटो: E24
'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने के लिए मई 10 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 के प्रोमो का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन बताते हैं कि शो में हिसा लेने के लिए मई 10 रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेंगे। बता दें, रजिस्ट्रेशन Sonyliv App पर होंगे, जहां लोगों से कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उनको सही जवाब देना होगा। इसके बाद शो की टीम उनसे संपर्क करेगी।
Tags: Amitabh Bachchan, KBC, sonyliv, Sony TV
Courtesy: Live Hindustan