फोटो: Twitter
39 साल की उम्र में हुआ साउथ एक्टर-कॉमेडियन कोल्मम सुधी का निधन
साउथ के जाने माने एक्टर और टेलीविजन अभिनेता कोल्लम सुधी का आज सुबह निधन हो गया। सुधी की मौत एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हो गई। सुधी के साथ तीन अन्य कलाकार भी थे जो दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुधी (39) की कार में उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश भी यात्रा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक सुधी की कर कैपमंगलम में सुबह 4.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई।
Tags: south actor, comedian kollam sudhi, passes away, car accident
Courtesy: Latestly News
फोटो: The Hindu
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में फर्स्ट लुक हुआ आउट
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में मलयालम इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता विशाक नायर भी रोल प्ले करेंगे। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में विशाक नायर संजय गांधी का किरदार निभाएंगे। विशाक को वर्ष 2016 की फिल्म आनंदम से पहचान मिली थी। फैंस को इसकी जानकारी मिलते ही कास्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। बता दें कि फिल्म पूर्व पीएम इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है।
Tags: Kangana Ranaut, emergency, south actor
Courtesy: AajTak News
फोटो: Celebse Crets
तबियत खराब होने पर चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए साउथ के अभिनेता विक्रम
साउथ फिल्मो के मशहूर अभिनेता विक्रम को तबियत ख़राब होने पर चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में ऐसा लगा कि उन्हें दिल का दौरा आया है पर बाद में पता चला कि उन्हें तेज बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विक्रम के प्रसंशक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। विक्रम तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में अभिनय कर चुके हैं।
Tags: south actor, Vikram, Hospitalised, Chennai, helth issue
Courtesy: Latestly News