Delhi Restaurant Close Down

फोटो: Shortpedia

बंद हुआ साड़ी पहने महिला को एंट्री देने से मना करने वाला दिल्ली का रेस्टोरेंट

दक्षिण दिल्ली के जिस रेस्तरां ने पिछले हफ्ते एक साड़ी पहनी महिला को कथित तौर पर प्रवेश ना करने देने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं, उसे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा बंद करने का नोटिस जारी किया गया है। एसडीएमसी अधिकारियों के अनुसार, एंड्रयूज गंज में अंसल प्लाजा स्थित एक्विला रेस्तरां को बिना वैध लाइसेंस के संचालन के लिए बंद करने का नोटिस जारी किया गया है। DMC के अनुसार रेस्तरां को बिना वैध व्यापार लाइसेंस के चलाया जा रहा था।  

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 10:50 AM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi restaurant, refused entry to sareeclad woman, South Delhi Municipal Corporation

Courtesy: India.Com

Mess

फ़ोटो: Jagran.com

दिल्ली: 15 रुपये में खाना और 10 रुपये में नाश्ता देने वाली योजना को मिली मंजूरी

दिल्ली में अटल आहार योजना के तहत 15 रुपये में खाना और 10 रुपये में नाश्ता देने वाली योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना की शुरुआत दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम द्वारा की जाएगी जिसमें 4 ज़ोन के 40 स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस योजना की शुरुआत बीते वर्ष ही हो जानी थी लेकिन कोरोना के चलते देरी हुई। इस योजना के तहत 15 रुपये की थाली में दो रोटी या दो पराठे, सब्जी, रायता, चावल सहित करीब 450 ग्राम स्वच्छ भोजन दिए जाएंगे।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 10:46 AM / by आकाश तिवारी

Tags: South Delhi Municipal Corporation, atal aahar yojna, lunch

Courtesy: Live hindustan

Waste management

फ़ोटो: Indian express

कूड़े से बिजली बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम व एनटीपीसी ने किया मेगा प्लान तैयार

दिल्ली में कूड़ा-कचरा कम करने को लेकर नगर निगम व एनटीपीसी ने संयुक्त तौर पर एक मेगा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत दोनों मिलकर एक प्लांट लगाएंगे जिसमें कूड़े से बिजली, गैस व खाद का उत्पादन होगा और रोज़ाना 2000 मेट्रिक टन कूड़े का निपटारा होगा। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के साथ हुए एनटीपीसी के इस समझौते के तहत घोंडा-गुजरान के 42 एकड़ में 12 मेगावाट का प्लांट लगाएगा और कूड़े से बिजली बनाने वाला यह दिल्ली का पहला प्लांट होगा।

रवि, 21 मार्च 2021 - 11:16 AM / by आकाश तिवारी

Tags: South Delhi Municipal Corporation, NTPC, Waste management

Courtesy: Amar ujala