Liqour

फ़ोटो: Hindustan Times

दिल्ली में शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रही महिलाओं और दुकान के कर्मचारियों के बीच झड़प

दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी इलाके में शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रही महिलाओं और दुकान के कर्मचारियों के बीच झड़प होने के बाद दस महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। बता दें ठेके पर मौजूद महिला बाउंसरों से महिलाओं की झड़प के बाद मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन उत्तेजित महिलाओं ने एक हवलदार के साथ भी न केवल हाथापाई की, बल्कि उसकी वर्दी फाड़ दी।

रवि, 26 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: south delhi, Women, Liquor, protest, arrest

Courtesy: Amar ujala

delhi police

फोटोः India Today

धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिस से भिड़ा लोगों का समूह: साउथ दिल्ली

साउथ दिल्ली की बीके दत्त कॉलोनी में अक्टूबर 14 को एक धार्मिक जुलूस जोर बाग के कर्बला इलाके की ओर जा रहा था। इसी बीच जुलूस में मौजूद लोग दिल्ली पुलिस से भिड़ गए। जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जयकर ने बताया कि मामले को नियंत्रित करने के लिए कर्बला इलाके के कई प्रवेश दरवाजों को बंद कर दिया गया। बीजेपी नेता सुनील यादव ने लोगों पर महानवमी के अवसर पर हंगामा करने का आरोप भी लगाया है।

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 04:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: clashes with police, religious procession, south delhi, india news

Courtesy: abplive

हिट एंड  रन केस
दक्षिणी दिल्ली में सामने आया हिट एंड रन का मामला, आरोपी हुआ गिरफतार

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में हिट एंड रन केस में अक्टूबर 25 को अखिलेश नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर रोहित को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला है कि कार के मालिक का नाम रोहित नहीं बल्कि रमेश कुमार है। रोहित ने बताया कि उसने कार को ठीक कराने के लिए दिल्ली के एक शोरूम में भेज दिया है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि यह हादसा करीब रात पौने नौ हुआ था।

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 02:25 PM / by vikas prakash

Tags: hit and run case, south delhi, Delhi Police

Courtesy: NDTv Hindi