फोटो: India.com
अन्य देशों को 5जी तकनीक मुहैया करा सकता है भारत: निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अक्टूबर 13 को कहा कि भारत में 5G तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है, जिसे कहीं और से आयात नहीं किया जाता है और यह देश का अपना उत्पाद है। वाशिंगटन में जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में सीतारमण ने कहा, "कहानी अभी जनता तक नहीं पहुंची है। हमने अपने देश में जो 5G लॉन्च किया है, वह पूरी तरह से स्वदेशी है, स्टैंडअलोन है। कुछ महत्वपूर्ण हिस्से कोरिया जैसे देशों… read-more
Tags: Nirmala Sitharaman, 5G Technology, India, completely indigenous, South Korea
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Time
दक्षिण कोरिया नाटो के सहकारी साइबर रक्षा केंद्र में शामिल, चीन ने दी धमकी
दक्षिण कोरिया नाटो के सहकारी साइबर रक्षा केंद्र में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश है। चीनी प्रवक्ता हू जिजिन ने सियोल को धमकी देते हुए ट्वीट किया, "अगर दक्षिण कोरिया अपने पड़ोसियों के खिलाफ शत्रुतापूर्ण रास्ता अपनाता है, तो इस रास्ते का अंत यूक्रेन हो सकता है। दक्षिण कोरिया की अमेरिका के साथ एक पारस्परिक रक्षा संधि है, और प्रायद्वीप पर 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
Tags: South Korea, Cyber, Tweet, America
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: ABC News
उत्तर कोरिया ने कम दूरी की आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण, जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी बैलेस्टिक मिसाइल को किया टेस्ट
उत्तर कोरिया ने कई स्थानों से समुद्र की ओर कम दूरी वाली आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास सुनन इलाके से लगातार 35 मिनट से अधिक समय तक एक के बाद एक मिसाइलें दागी गईं। जिसके जवाब में अमेरिका और साउथ कोरिया की सेनाओं ने सोमवार को आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया
Tags: South Korea, North Korea, Ballistic Missile, Launch
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Gaurdian
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने क्वाड में शामिल होने की जताई सम्भावना
यून सुक-योल ने मई 10 को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- उनका देश क्वाड समूह में शामिल होने की जांच करेगा ताकि वह और भी मजबूत हो सके। हालांकि अब तक दक्षिण कोरियाई सरकार की स्थिति चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाए रखने की रही है। यून सुक-योल ने उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल के दौरान दक्षिण कोरिया का भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत होगा।
Tags: South Korea, QUAD, India, China
Courtesy: Hindustan
फोटो: PBS
उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधित हथियार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने वर्ष 2017 के बाद पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जापानी अधिकारियों के अनुसार इस मिसाइल की मारक क्षमता 1,100 किलोमीटर है, जो उत्तर कोरिया से अमेरिका तक पहुंच सकता है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने इस टेस्ट की निंदा की है। यूएन ने 2017 में ऐसे परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाया था। दुनिया के कुछ ही देशों के पास… read-more
Tags: North Korea, South Korea, Japan, Missile
Courtesy: BBC Hindi
फोटोः Aarogya News
साउथ कोरिया ने लॉन्च की नई स्वदेशी पनडुब्बी
साउथ कोरिया नौसेना ने जानकारी दी की सितंबर 28 को एक 3,000 टन श्रेणी की नई स्वदेशी पनडुब्बी लॉन्च की गई है। यह पनडुब्बी बैलिस्टिक मिसाइल दागने में सक्षम है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये पानी के अंदर रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा दे सके। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस पनडुब्बी का नाम एडम शिन चाए-हो है। इसके लॉन्च के लिए हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज कंपनी के शिपयार्ड पर समारोह रखा गया था।
Tags: South Korea, new submarine, World news, Launch
Courtesy: News Nation
फोटो: The Motley Fool
LG ने जर्मनी में किया 6G का सफलतापूर्वक परीक्षण
LG ने एक रिसर्च में दावा किया है कि वह टेरा-हर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करके वह 6G डाटा ट्रांसमिशन करने में सफल रहा है। LG ने 2019 में कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी में LG-KAIST 6G रिसर्च सेंटर की स्थापना की थी। LG ने बर्लिन में 100 मीटर दूरी के लिए 6G डेटा सफलतापूर्वक ब्रॉडकास्ट किया। कंपनी के मुताबिक उसने एक एंप्लीफायर भी विकसित किया है जो टेरा-हर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर 6G सिगनल को ट्रांसमिट कर सकेगा।
Tags: LG, South Korea, Germany, 6G, Internet Service Providers
Courtesy: Jagran News
फोटो: BBC News
जल्द मास्क फ्री होगा दक्षिण कोरिया, वैक्सीनेशन के लिए बनाया प्लान
अमेरिका के बाद अब दक्षिण कोरिया भी मास्क मुक्त होने जा रहा है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन का एक शाॅट भी लिया है, वे जुलाई से बिना मास्क घूम सकेंगे। दरअसल, यह लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से ऐसा ऐलान किया गया है। दक्षिण कोरिया ने सितंबर तक अपने 52 मिलियन लोगों में से कम से कम 70% का टीकाकरण करने का इरादा बनाया है जो अभी मात्र 3.8% है।
Tags: Coronavirus, South Korea, No-Mask, Vaccination
Courtesy: Asianet News
फोटो: The Diplomatist
दक्षिण कोरिया से भारत पहुंची 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और मेडिकल उपकरणों की खेप
दक्षिण कोरिया की ओर से भारत को आज 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और मेडिकल उपकरणों की खेप भेजी गई है। दक्षिण कोरिया का धन्यवाद करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले भी कई देशों ने भारत को मदद भेजी है। बता दें, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,29,92,517 हो गयी है और कुल 2,49,992 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Tags: South Korea, Oxygen Supply, India, Coronavirus
Courtesy: Abp Live
फोटो: Autocar India
फुल चार्ज होने पर 500 किमी चलेगी Kia की EV6 SUV
साउथ कोरिया की ऑटो दिग्गज Kia ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च किया है। ये कार एक डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। Kia की ये कार पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है जो एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलती है। Kia Motors ने पूरी दुनिया में इस साल 30,000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है। Kia Motors ने इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक बहुत बड़ा प्लान तैयार किया है। कंपनी की योजना 2026 तक 11 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की है, EV6 इस प्लान की… read-more
Tags: Kia Motors India, South Korea, new car, Launch, Electric Car
Courtesy: Zee News