LG Corona Bot-South Korea

फोटोः Pocket-lint

LG ने बनाया हवा में ही कोरोना वायरस को ख़त्म कर देने वाला रोबोट

साउथ कोरियाई कंपनी एलजी (LG) ने एक नया UV 'Corona Bot' के नाम का रोबोट तैयार किया है जो हवा में ही कोरोना वायरस को ख़त्म करने की क्षमता रखता है। इस रोबोट की मदद से अब स्टेडियम्स, दफ्तरों, स्कूलों और कई जगहों को कोरोना मुक्त किया जा सकेगा। यह रोबोट ऐसा करने के लिए अल्ट्रा वायलेंट (UV) किरणों का इस्तेमाल करेगा और इन किरणों से इंसानो को कोई नुकसान न हो इसके लिए 'Corona Bot' में सेंसर भी लगाए गए है।     

बुध, 16 दिसम्बर 2020 - 06:24 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Bot, LG, South Korea, Coronavirus

Courtesy: ZEENEWS

Lee Myung-bak

फोटो: Los Angeles Times

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार फैलाने के जुर्म में भेजा गया जेल

सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर मिलने के बाद दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग बाक को फिर से जेल भेज दिया गया है। ली म्युंग पर साल 2008 से लेकर 2013 तक के शासन के दौरान भ्रष्टाचार फैलाने और कई बड़ी कंपनियों से रिश्वत लेने की वजह से कोर्ट में उनपर केस चल रहा था। इस मुकदमें में अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुल 17 साल की जेल में रहने की सजा सुनाई है। उनके भ्रष्टाचार फ़ैलाने के कारण कोरिया की आर्थिक स्थिति पर भी अधिक प्रभाव पड़ा था।

सोम, 02 नवंबर 2020 - 04:29 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: South Korea, Lee Myung Bak, Supreme Court Of Korea

Courtesy: JAGRAN

Modi-Moon Jae-In

फोटो: Scroll.in

PM Modi ने की कोरियाई राष्ट्रपति से कई बातों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से अक्टूबर 21 को फ़ोन पर वार्तालाप की। दोनों देशों के राष्ट्रपति ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई, देश की प्रगति और विश्व वैल्यू चेन के चल रहे महत्वपूर्ण विकासों के बारे में बातचीत की। PM कार्यालय ने बयान दिया है कि, ''दोनों नेताओं ने नियम आधारित वैश्विक व्यापार ऑर्डर और विश्व व्यापार संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका को संरक्षित करने की आवश्यकता की भी समीक्षा की।''

बुध, 21 अक्टूबर 2020 - 07:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Narendra Modi, South Korea, MOON JAE IN, Coronavirus

Courtesy: JAGRAN NEWS