Soyabeen Oil

फोटो: Latestly

सरकार ने कम किया सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क

सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की है, इसे 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग ने 14 जून को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा। संशोधित सीमा शुल्क दरें 15 जून, 2023 से प्रभावी होंगी।

गुरु, 15 जून 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Customs Duty, soyabean oil, Sunflower oil, Imports

Courtesy: ZEE News

Soyabean

फोटो: The Economic Times

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम गिरने के बाद फॉर्च्यून ब्रांड ने तेल की कीमतों को किया कम

केंद्र सरकार के प्रयासों के बाद अब खाने के तेल की कीमतें कम हो रही हैं। अब अडाणी विल्मर की फॉर्च्यून ब्रांड ने तेल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कम होने के बाद रेट कम करने की बात कही है। कंपनी की तरफ से खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की गई। फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं।

सोम, 18 जुलाई 2022 - 04:29 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Adani Wilmer, Fortune, Company, soyabean oil

Courtesy: Zee News

Edible oil

फोटो: News 18

आयात शुल्क घटने से खाद्य तेल सोयाबीन और बिनौला की कीमतों में आई गिरावट

खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने देश में अगस्त 20 को आयात शुल्क में कटौती की है। शुल्क में कमी के चलते तेल–तिलहन बाजार में सोयाबीन और बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक पहले के मुकाबले शुल्क में लगभग 7.5 प्रतिशत की कटौती की गई है, जिससे तेल के दामों में 1 रूपये प्रति किलो के बराबर गिरावट आई है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: soyabean oil, Vegetable Oil, Edible Oils, import tax

Courtesy: Live Hindustan

Mustard OIL

फोटो: Times Now

तिलहन की आवक बढ़ने से सरसों तेल के दामों में आई भारी गिरावट

देश की मंडियों में सरसों के नये फसल की आवक बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में तेलों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें सरसों के तेल बाकी सभी तेलों के मुकाबले कम दामों पर मिल रहा है। सरसों तिलहन का दाम 5,850 - 5,900 रुपये क्विंटल रहा। बात करें दालों की तो मार्च 24 को इंदौर के संयोगितागंज सब्जी मंडी में तुअर 100 रुपये, मूंग 100 रुपये एवं उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी नजर आई है।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 09:42 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: mustard oil, Mandi, price down, soyabean oil

Courtesy: Live Hindustan