Nicole Oliveir

फोटो: GZH

महज आठ वर्ष की उम्र में बच्ची ने खोजे 18 स्पेस रॉक

ब्राजील निवासी आठ वर्षीय निकोल ऑलिवेरिया ने 18 स्पेस रॉक्स की खोज की है। दरअसल, निकोल ने नासा के एस्टेरॉइड हंटर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जिसके तहत बच्चों के वैज्ञानिक कौशल को तराश कर उन्हें अंतरिक्ष की दुनिया को और अच्छे ढंग से समझने में सक्षम बनाया जाता है। अगर नासा द्वारा इन खोजे गए स्पेस रॉक्स की पहचान एस्टेरॉयड के रूप में हो जाती है, तो निकोल ऐसा करने वाली सबसे युवा खगोल वैज्ञानिक बन जाएंगी।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 08:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Space, NASA, Asteroid, space rocket

Courtesy: India Times News