फोटो: India TV News
स्पेसएक्स ने एक्सिओम स्पेस द्वारा लांच किया अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपना दूसरा निजी मिशन
स्पेसएक्स ने आज एक्सिओम स्पेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए अपना दूसरा निजी मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया। चालक दल, जिसमें दशकों में सऊदी अरब के पहले अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, ने फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भरी। सूत्रों के मुताबिक, उनका नेतृत्व नासा के एक सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री करेंगे जो अब उस कंपनी के लिए काम करते हैं जिसने 10 दिन की यात्रा की व्यवस्था की थी।
Tags: SpaceX, launches, first saudi astronauts, Space Station
Courtesy: Jagran News
फोटो: Firstpost
साल 2030 तक होगा भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन: जितेंद्र सिंह
भारत 2030 तक खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिसंबर 9 को राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2022 के अंत तक दो मानव रहित गगनयानों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसरो लगातार इस मिशन पर काम कर रहा है हालांकि कोरोना के कारण कई मिशन में देरी हुई है।
Tags: Space Station, ISRO, Technology, Science
Courtesy: Zee News Hindi
फोटोः Oneindia Hindi
जेफ बेजोस ने किया ऐलान, लॉन्च करेंगे खुद का स्पेस स्टेशन
ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने अक्टूबर 25 को खुद का स्पेस स्टेशन लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि इस स्पेस स्टेशन में 10 लोग आराम से रह सकेंगे। इस स्पेस स्टेशन का नाम 'ऑर्बिटल रीफ' रखा गया है। साथ ही बताया कि वर्ष 2025 के बाद इस अंतरिक्ष स्टेशन को कभी भी लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके जरिए माइक्रोगैविटी रिसर्च और विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।
Tags: Jeff Bezos, new launch, Science, Space Station
Courtesy: navbharat times
फोटो: Daily Star
न्यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग शहरों में गिर सकता है बेकाबू चीनी रॉकेट
चीन ने बीते दिनों अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए एक मार्च 5-बी राकेट लॉन्च किया था, जो मई 8 को किसी भी वक्त धरती पर गिर सकता है। वैज्ञानिकों की माने तो अगर इस 21 टन वजनी रॉकेट का मलबा न्यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में गिरता है तो यह बड़ी तबाही हो सकती है। फिलहाल चीन का इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नही आया है।
Tags: Chinese rocket, chinese long march b-5, Space Station, newyork
Courtesy: Live Hindustan