फोटो: India TV News
स्पेसएक्स ने एक्सिओम स्पेस द्वारा लांच किया अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपना दूसरा निजी मिशन
स्पेसएक्स ने आज एक्सिओम स्पेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए अपना दूसरा निजी मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया। चालक दल, जिसमें दशकों में सऊदी अरब के पहले अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, ने फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भरी। सूत्रों के मुताबिक, उनका नेतृत्व नासा के एक सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री करेंगे जो अब उस कंपनी के लिए काम करते हैं जिसने 10 दिन की यात्रा की व्यवस्था की थी।
Tags: SpaceX, launches, first saudi astronauts, Space Station
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: CNN
अमेरिकी सेना ने एलन मस्क की कंपनी के साथ किया समझौता
अमेरिकी सेना ने एलन मस्क की कंपनी के साथ समझौता किया गया है। जिसमें अमेरिकी हथियारों और अन्य सैन्य साजो-सामान को दुनिया में कहीं भी 60 मिनट के अंदर सामान पहुंचाया जा सकता है। अगर यह सफल रहता है तो मस्क की कंपनी स्पेसएक्स सैन्य रॉकेट का निर्माण शुरू कर सकती है। इससे चीन के साथ जंग की सूरत में प्रशांत महासागर में तत्काल मदद भेजी जा सकेगी।
Tags: SpaceX, Elon Musk, America, Military, Rocket
Courtesy: News18
फोटो: Interaksyon
Time मैगजीन ने एलन मस्क को चुना 'टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर'
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को 2021 के लिए टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ द ईयर" के रूप में नामित किया गया है। इस वर्ष उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कार निर्माता बन गई। एलन मस्क, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी "टेस्ला" और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के उद्देश्य के साथ काम कर रही कंपनी "स्पेसएक्स" के फाउंडर और सीईओ हैं। इसके अलावा वह "द बोरिंग कंपनी" के भी संस्थापक भी हैं;
Tags: Tesla Model 3, SpaceX, Automobile, TIME magazine
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Highxtar
अंतरिक्ष से 200 दिन बाद धरती पर सुरक्षित लौटा "स्पेस एक्स"
स्पेस एक्स कैप्सूल वापस धरती पर लौट आया है। इसने अंतरिक्ष में लगभग 200 दिन बिताए हैं। ये नवंबर आठ की रात मैक्सिको की खाड़ी में उतरा। स्पेस एक्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आठ घंटे में धरती पर पहुंचा। इससे पूर्व नासा ने खराब मौसम के कारण स्पेस एक्स की वापसी कुछ समय के लिए टाली थी। अंतरिक्ष यात्रा करने वालों में नासा के शेन क्रिम्बू, मेगन मैकआर्थर, जापान के अकिहिको होशाइड और फ्रांस के थॉमस पेस्केट है।
Tags: SpaceX, NASA, International Space Station
Courtesy: Zee News Hindi
फोटोः Oneindia Hindi
एस्टेरॉयड से टकराने वाले स्पेसक्राफ्ट मिशन लॉन्चिंग की घोषणा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और स्पेसएक्स ने एस्टेरॉयड से टकराने वाली स्पेसक्राफ्ट मिशन लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट नाम के इस मिशन की लॉन्चिंग नवंबर 23 को होने वाली है। एस्टेरॉयड से यह स्पेसक्राफ्ट 24,140 किलोमीटर प्रतिघंटा के तेजी से टकराएगा। इस टकराव से एस्टेरॉयड की दिशा बदलाव को रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके साथ टकराव के समय एस्टेरॉयड के वातावरण, धूल, धातु, मिट्टी आदि पर वैज्ञानिक अध्ययन करेंगे।
Tags: NASA, SpaceX, Spacecraft, dart strike asteroids, science news
Courtesy: AajTak
फोटो: Nai Dunia
जेरेड इसाकमैन ने ट्विटर पर शेयर की आईफोन से खींची अंतरिक्ष की तस्वीर
जेरेड इसाकमैन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई अंतरिक्ष से ली पृथ्वी की तस्वीर काफी चर्चित हो रही है। दरअसल, स्पेसएक्स इंसपीरेशन4 के साथ पहले नागरिक मिशन के तहत अंतरिक्ष पर गए अरबपति जेरेड इसाकमैन ने उड़ान के दौरान आईफोन द्वारा अंतरिक्ष से दिख रही पृथ्वी की तस्वीर खींची थी, जिसके बाद इसाकमैन ने तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए आश्चर्य जताया था कि आई फोन इस तरह के शॉट लेने में सक्षम है। … read-more
Tags: SpaceX, space Adventures, jared isaacman, spacex inspiration 4
Courtesy: Zee Business News
फोटो: Business insider
स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष के सफर पर भेजे चार आम लोग
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने सितंबर 16 की सुबह 5:32 बजे चार आम लोगो को अंतरिक्ष मे भेज दिया है। यह पहला ऐसा मौका है, जब सरकार के चुने हुये लोगो के बजाय आम आदमी को अंतरिक्ष मे भेजा गया है। चारों लोग तीन दिन तक धरती से 575 किमी ऊपर यात्रा करेंगे। इस मिशन को फ्लोरिडा में मौजूद कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से लॉन्च किया गया है।
Tags: SpaceX, Space, Elon Musk, people
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Inverse.Com
SpaceX का राॅकेट स्टारशिप S9 लैंडिंग के वक्त हुआ क्रैश, दूसरी बार प्रयास रहा विफल
अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी SpaceX का स्टारशिप S9 कुल 10 किलोमीटर हवाई मार्ग तय करने के बाद लैंडिंग के दौरान संतुलन खोकर धरती पर क्रैश हो गया। भविष्य में मंगल और चंद्रमा ग्रहों पर यात्रा के लिए बनाया गया स्टारशिप तीन महीने में दो बार क्रैश हुआ है। इससे पहले दिसंबर 10 -2020 को स्टारशिप S8 भी दस किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद क्रैश हो गया था। हालांकी SpaceX प्रमुख एलन मस्क ने कहा है कि, " यह प्रयोग है। हम सभी और प्रयास करेंगे।"
Tags: SpaceX, Starship SN9, Elon Musk
Courtesy: Amarujala News
Photo: The Verge
एस्ट्रोनॉट्स के लिए न्यूईयर गिफ्ट्स ले जा रहा है स्पेसक्राफ्ट, आज पहुंचेगा ISS
अमेरिकी स्पेस कंपनी 'स्पेसएक्स' (Spacex) ने अपने कार्गो ड्रैगन कैप्सूल स्पेसक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर भेजे गए अपने एस्ट्रोनॉट्स के लिए न्यूईयर गिफ्ट्स और ज़रूरी सामान भेजा है। इस स्पेसक्राफ्ट को दिसंबर 7 रात 12 बजे ISS पर डॉक किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि स्पेसएक्स ने किसी स्पासराफत के साथ दो ड्रैगन कैप्सूल भेजे हो। गौरतलब, है कि ये चार एस्ट्रोनॉट्स को नवंबर 13 को ISS पर पहुंच गए थे।
Tags: SpaceX, SPACEX CAPSULE, International Space Station, Cargo Dragon, NASA
Courtesy: DAINIKBHASKAR