फोटो: Latestly
अब स्पैम कॉल और मैसेज नहीं: ट्राई ने एआई पर आधारित नया नियम लागू किया
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने फर्जी कॉल, प्रमोशनल कॉल और एसएमएस के लिए नियमों में बहुप्रतीक्षित बदलाव को आखिरकार लागू कर दिया है, जो आज से लागू होगा। ट्राई एक एआई की स्थापना करेगा फ़िल्टर इन कॉल और एसएमएस को रोकने के लिए जो उपयोगकर्ता को दैनिक स्पैम कॉल और संदेशों से सुरक्षित करेगा। टेलीकॉम अथॉरिटी ने सभी संगठनों और कंपनियों को अपने स्मार्टफोन कॉल और मैसेज सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाने का निर्देश दिया है।
Tags: Spam calls, Messages, TRAI, implements, new rule
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Getty Images
SC ने ट्राई को दिया स्पैम मैसेज व कॉल के खिलाफ सख्ती से कानून का पालन करने का आदेश
उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार नियामक 'ट्राई' को अनचाहे वाणिज्यिक कॉल, मैसेज के खिलाफ कड़ाई से नियमों को लागू करने का निर्देश दिया है। बता दें कि लोगों के पास ऐसे भी मैसेज और कॉल आते हैं, जिनके बारे में ना तो लोगों को कोई जानकारी होती है और ना ही उन्होंने कभी ऐसी कंपनियों से संपर्क किया होता है। 2018 में ही अनचाही कॉल और स्पैम मैसेज को लेकर ट्राई ने कुछ नए नियम बनाए थे। जिसके तहत टेलीमार्केटिंग कंपनियों द्वारा कॉल या मैसेज भेजने से पहले… read-more
Tags: Supreme Court, TRAI, Spam calls, Department of Telecommunication
Courtesy: Amarujala News