फोटो: Hindustan Times
6.5 साल बाद जेल से बाहर आई शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी
शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी, इंद्राणी मुखर्जी मई 20 को भायखला जेल से बाहर आ गयी। सीबीआई अदालत द्वारा उन्हें 2 लाख रुपये के नकद मुचलके पर रिहा करने की अनुमति दी गयी। अप्रैल 2012 में अपनी बेटी शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के छह साल से अधिक समय बाद, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुखर्जी (50) को जमानत दे दी और निचली अदालत को जमानत की शर्तों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था।… read-more
Tags: Sheena Bora Murder Case, special cbi court, grants bail, Indrani Mukherjea
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटोः Hindustan
रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम दोषी करार, जल्द मिलेगी सजा
बलात्कार और हत्या मामले में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम और कृष्ण कुमार को रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेश किया गया। इसके साथ ही बाकि के आरोपियों अवतार, जसवीर और सबदिल को सीधे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों अपराधियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाने के लिए अक्टूबर 12 की तारीख तय की है। रणजीत सिंह की हत्या जुलाई 10, 2002 को की गई थी।
Tags: special cbi court, Gurmeet Ram Rahim, Ranjeet Singh Murder Case, crime news
Courtesy: ZEE News