फोटो: The Economic Times
दिल्ली कोर्ट ने खारिज की पहलवान सुशील कुमार की विशेष आहार वाली याचिका
दिल्ली की एक अदालत ने जून 9 को पहलवान सुशील कुमार के जेल में विशेष आहार और पूरक आहार लेने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया है । मांगों को "इच्छाओं" का रूप बताते हुए, अदालत ने कहा, "कानून समान होना चाहिए और समान रूप से प्रशासित होना चाहिए।" एक साथी पहलवान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुशील ने जेल में विशेष आहार की मांग करते हुए कहा था कि "वह प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहा है।"
Tags: Sushil Kumar, Delhi Court, special dietary
Courtesy: Navbharat Times News