Spicejet

फोटो: Mint

पायलट नहीं उड़ा पाएंगे Boeing 737 MAX, डीजीसीए ने लगाई रोक

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट के 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने से रोका है। इन पायलटों की ट्रेनिंग प्रोफाइल को ऑब्जर्व करने के बाद ये किया गया है। सिम्युलेटर ट्रेनिंग में खामियों की जानकारी मिलने के बाद डीजीसीए ने ये कदम उठाया है। सभी 90 पायलटों को फिर से ट्रेनिंग लेनी होगी। इसकी पुष्टि डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने दी है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टी की है।

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 10:30 AM / by रितिका

Tags: SpiceJet, SpiceJet Airlines, spicejet boeing 737 max service, DGCA

Courtesy: Zee News

spicejet

फोटो: The Economic Times

सुप्रीम कोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस को राहत

स्पाइसजेट एयरलाइंस को बंद करने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 28 को तीन सप्ताह का स्टे लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर एयरलाइंस चलाने की इच्छुक नहीं है तो इसे इंसॉल्वेंट घोषित किया जा सकता है। हालांकि स्पाइसजेट की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने कहा कि हम कुछ समाधान ढूंढने में जुटे हुए है, जिसके जल्द ही कुछ परिणाम दिखेंगे।

शुक्र, 28 जनवरी 2022 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: SpiceJet, SpiceJet Airlines, Supreme Court

Courtesy: AajTak News

ITA Travel pass

फोटो: Eturbo news

भारत की एक और एयरलाइंस को मिला आई ए टी ए ट्रेवल पास

एयरलाइंस को टेस्टिंग की जरूरतों के मुताबिक यात्रियों को सटीक जानकारी और उसे सत्यापित करने की सुविधा प्रदान करने के लिए, अब स्पाइसजेट भी अगस्त 23 से मुंबई टू माले हवाईयात्रा के लिये आईटीए पास की टेस्टिंग शुरू करेगी। इससे पूर्व इंगिडो एयरलाइन्स भी यही प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। आईटीए पास एक तरह के मोबाइल ऐप की तरह काम करेगा। जिससे ट्रैवल टेस्टिंग सेंटर्स लैब के रिजल्ट के सर्टिफिकेट को सीधे व सुरक्षित तरीके से पैसेंजर्स को भेज सकते हैं।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: IATA Travel Pass, Ministry of Aviation, SpiceJet Airlines, Covid-19

Courtesy: India.com

spiceJet

फोटो: Business insider India

क्रोएशिया ने 21 घंटों तक स्पाइस जेट के सदस्यों को विमान में रोका

क्रोएशिया के जगरेब एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के सदस्यों के आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिलने तक उन्हें 21 घंटे तक उसी फ्लाइट में रोके रखा गया और फिर बाद में उसी फ्लाइट से वापस भारत भेज दिया गया। सदस्यों के लिए विमान में ही बेडिंग, भोजन और पानी की व्यवस्था कराई गई। क्रोएशिया ने कुछ ही समय पहले एक नया नियम लागू किया था और भारतीय एयरलाइंस को इस बात की खबर नहीं की गई थी।

रवि, 16 मई 2021 - 01:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SpiceJet, SpiceJet Airlines, International Flights, Passenger Safety

Courtesy: Jagran News

Spicejet

फोटो: Forbes India

स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों का 50 फीसदी तक वेतन रोका

स्पाइसजेट ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों का 50 फीसदी तक वेतन रोक दिया है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कारोबार प्रभावित होने पर यह कदम उठाया गया है। स्पाइसजेट के मुताबिक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह अप्रैल में कोई वेतन नहीं लेंगे। हालांकि विमानन कपंनी ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। कम वेतनमान वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन मिले इस पर कंपनी हर प्रयास कर रही है।

रवि, 02 मई 2021 - 03:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: SpiceJet Airlines, salary issue, Covid-19, SECOND WAVE

Courtesy: News18

Sonu Sood

फोटो: The Indian Express

स्पाइसजेट ने दिया सोनू सूद को अनोखा ट्रिब्यूट

लॉकडाउन में हजारों लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को स्पाइसजेट ने अनोखे अंदाज में आभार जताया है। इंडियन एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने बोइंग 737 पर सोनू सूद की तस्वीर लगाई है और "सैल्युट टू द सेविअर सोनू सूद" भी लिखा। इसकी प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने एक ट्वीट करते हुए उन दिनों को याद किया जब बिना रिजर्वेशन के उन्होंने पंजाब के मोगा से मुम्बई… read-more

शनि, 20 मार्च 2021 - 07:49 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Sonu Sood, SpiceJet Airlines, SpiceJet, Tribute

Courtesy: Ndtv Hindi News

spicejet

फोटो: THE HINDU

SpiceJet: भारत और लंदन के बीच दिसंबर 4 से शुरू हो जाएंगी उड़ाने

भारतीय एयरलाइन्स कम्पनी स्पाइसजेट साल 2020 में दिसंबर 4 से भारत और लंदन के बीच उड़ाने शुरू करने वाली हैं। स्पाइसजेट कंपनी के अनुसार लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से दिल्ली और भारत को जोड़ने के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स को ऑपरेट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि,''फ्लाइट्स ब्रिटेन सरकार के साथ हुए एअर बबल एग्रीमेंट के तहत ऑपरेट होंगी।''

सोम, 05 अक्टूबर 2020 - 07:22 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: SpiceJet, Indian Airlines, SpiceJet Airlines

Courtesy: JAGRAN NEWS