India vs newzealand

फोटो: NDTV Sports

न्यूजीलैंड की टीम का भारत दौरे के लिए हुआ ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में होने वाली सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम की घोषणा हो गई है। टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम की कप्तानी टॉम ब्रूस और ओडोनेल को संयुक्त रूप से मिली है। बता दें कि वर्ष 2018 के बाद पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विदेश में खेलने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच होंगे जो बेंगलुरू और चेन्नई में खेले जाने है।

शुक्र, 19 अगस्त 2022 - 06:50 PM / by रितिका

Tags: Newzealand, India vs Newzealand, sports, Cricket

Courtesy: ABP Live

Gautam Gambhir

फोटो: MensXP

लेजेंड्स लीग क्रिकेट से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं गौतम गंभीर

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के जरिए इस वर्ष पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर भी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे है। गौतम गंभीर पूरे चार साल के अंतराल के बाद क्रिकेट खेलते दिखेंगे। बता दें कि सीरीज का आयोजन सितंबर 17 से किया जाना है। ये लीग इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच खेली जाएगी। इंडिया महाराजा की कमान सौरव गांगुली और वर्ल्ड जाइंट्स की कमान इयोन मोर्गन को सौंपी गई है।

शुक्र, 19 अगस्त 2022 - 06:25 PM / by रितिका

Tags: Gautam Gambhir, sports, Cricket, Sourav Ganguly

Courtesy: Abp Live

Para Asian Games 2022

फोटो: The Indian Express

पैरा एशियन गेम्स का वर्ष 2023 में होगा आयोजन, अक्टूबर 22 से 28 तक खेले जाएंगे गेम्स

कोरोना वायरस संक्रमण काल के कारण पैरा एशियन गेम्स 2022 का आयोजन टाला गया था। अब इन खेलों का आयोजन अक्टूबर 22 से 28 तक चीन के हांगझू में किया जाएगा। आयोजकों ने ये जानकारी अगस्त 17 को साझा की है। बता दें कि पैरा एशियन गेम्स का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर में होना था मगर इसे मई में स्थगित करने का फैसला किया था। एचएपीजीओसी, चीन की राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, एपीसी के साथ हुई चर्चा के बाद ये फैसला हुआ।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: China, paralympics, para asian games, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Sports

फोटो: The Week

शीर्ष फर्राटा धाविका एस धनलक्ष्मी और त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऐश्वर्य बाबू डोप टेस्ट में नाकाम

शीर्ष फर्राटा धाविका एस धनलक्ष्मी डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऐश्वर्य बाबू भी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए हैं। धनलक्ष्मी बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारत की 36 सदस्यीय टीम में है। वह विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा कराये गए टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयडके सेवन की दोषी पाई गई ।

बुध, 20 जुलाई 2022 - 09:21 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Ashwarya babu, Dhanlakshmi, sports, Athlete

Courtesy: Zee News

Asian games

फोटो: Olympics

अब एशियाई खेल वर्ष 2023 में किए जाएंगे आयोजित

एशियाई खेलों का आयोजन वर्ष 2023 के सितंबर 23 से अक्बूटर आठ तक किया जाएगा। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने इसकी घोषणा जुलाई 19 को की है। एशियाई खेलों का आयोजन इसी वर्ष किया जाना था मगर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे स्थगित किया गया था। चीन ओलंपिक समिति ने कहा कि हम ओसीए और हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
 

बुध, 20 जुलाई 2022 - 11:16 AM / by रितिका

Tags: Asian games, asian games 2023, China, sports

Courtesy: Zee News

Katana

फ़ोटो: Autocar India

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2022 कटाना स्पोर्ट्स बाइक की लांच

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2022 कटाना स्पोर्ट्स बाइक देश में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13.61 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक के साथ 999 सीसी लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी के5 का इंजन दिया है। बाइक को तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जो अलग-अलग रास्तों के लिए अलग अलग हिसाब से कम्फर्ट देते हैं। इसे रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से इसे तैयार किया गया है।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 04:32 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Suzuki, India, Katana, sports, Bike

Courtesy: Amar ujala

Rishabh Pant

फोटो: The Indian Express

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ बंत ने शानदार शतक जड़ते हुए 146 रनों की पारी खेली। हालांकि वो रूट की गेंद पर जैक क्राउली के हाथों कैच हो गए। पारी में उन्होंने 20 चौके और चार छक्के जड़े। पंत की इस पारी ने टीम को मजबूती दी और टीम ने पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए है।

शनि, 02 जुलाई 2022 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: sports, Rishabh Pant, England, Test match Series

Courtesy: AajTak News

Virat Kohli

फोटो: Hindustan Times

विराट कोहली समेत इन खिालड़ियों को पहले टी20 में नहीं मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई सात से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी, जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखा गया है। दरअसल तीनों खिलाड़ी जुलाई एक से जारी टेस्ट मैच का हिस्सा हैं, ऐसे में इन्हें जुलाई सात को होने वाले मैच में रेस्ट दिया गया है। टी20 मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा करते दिखेंगे। वहीं वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित के जिम्मे है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: sports, Indian Cricketer, Indian Team, cricket t20

Courtesy: ABP Live

Female Indian Cricket Team

फोटो:ndtv.in

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पड़ोसी देश श्रीलंका की क्रिकेट टीम के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। भारत के खिलाफ सीरीज की अगुवाई ऑलराउंडर खिलाड़ी चमारी अटापट्टू करेंगी। श्रीलंका ने 32 ऑलराउंडर की टीम का ऐलान किया है। टीम में हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, ओशादी राणासिंघे और इनोका रणवीरा का चयन किया गया है।

मंगल, 21 जून 2022 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: sports, Cricket, cricket match, Srilanka

Courtesy: ndtv.in

Yuki Bhambri

फोटो: News18 hindi

विंबलडन क्वालिफाइंग के पहले दौर में हारे युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन

देश के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन के क्वालिफाइंग राउंड में हार गए हैं। दोनों को पहले ही दौर में पराजित होना पड़ा है। युकी को मिरालेस ने 7-5, 6-1 से पराजित किया। वहीं रामनाथन को कोपरिवा ने 7-5, 6-4 से हराया। बता दें कि स्पेनिश खिलाड़ी बेरनाबे जाप्टा मिरालेस ने क्वालिफाइंग के जरिए मई में दूसरे ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में जगह बनाने में भी सफल हुए थे।

मंगल, 21 जून 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: sports, Tennis PLayer, Tennis Tournament, Wimbledon

Courtesy: News 18 Hindi