फोटो: Latestly
स्पुतनिक वी कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने वाले रूसी वैज्ञानिक की गला दबाकर हत्या
रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी बनाने में मदद करने वाले वैज्ञानिकों में से एक एंड्री बोटिकोव की उनके अपार्टमेंट में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस ने कहा कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47 वर्षीय श्री बोटिकोव गुरुवार को अपने… read-more
Tags: russian scientist, developed, Sputnik V, COVID 19 VACCINE, Death
Courtesy: Amrit Vichar
फोटो: Reuters
ओमिक्रॉन और XE वेरिएंट को लेकर रूस ने किया दावा, स्पुतनिक V और स्पुतनिक लाइट को बताया प्रभावी
कोविड 19 के ओमिक्रॉन और XE वेरिएंट पर स्पुतनिक V, स्पुतनिक लाइट और नेजल वैक्सीन को रूस ने प्रभावी बताया है। रूस के गमलेया सेंटर के चीफ प्रोफेसर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने दावा किया कि, XE वेरिएंट BA.1 और BA.2 का संयुक्त रूप है। स्पुतनिक की दोनों वैक्सीन इसके खिलाफ प्रभावी है। गौरतलब है कि XE वेरिएंट के मामले कुछ देशों में दिखे हैं, जिसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Tags: Sputnik-V, Sputnik V, sputnik v vaccine, sputnik lite
Courtesy: AajTak News
फोटो: Business Line
भारत में 995.4 रुपये में उपलब्ध होगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की एक डोज़
भारत में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए और वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए अगले हफ्ते से बाजार में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी भी उपलब्ध हो जाएगी। भारत में स्पूतनिक वी का आयात करने वाली कंपनी डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने बताया कि इस वैक्सीन की एक डोज की कीमत 995.4 रुपये होगी। वहीं इस वैक्सीन का भारत में निर्माण शुरू होने के बाद इसकी कीमत में कमी आ सकती है।
Tags: Coronavirus, Vaccination, Vaccination Drive, Sputnik V
Courtesy: zee News