फोटो: Twitter
पेगासस मामले में राहुल गांधी ने की एचएम के इस्तीफे और पीएम के खिलाफ जांच की मांग
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस द्वारा कथित जासूसी को देशद्रोह करार दिया है। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ शुक्रवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया।
Tags: Rahul Gandhi, spyware pegasus, PM Modi
Courtesy: Newstrack
फोटो: India TV
पेगासस पर फिर हंगामा, टीएमसी सांसद ने फाड़ी मंत्री की रिपोर्ट
पेगसास मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए सदन की कार्रवाई शुरु होने पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को बयान नहीं देने दिया। तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री के हाथ से रिपोर्ट लेकर फाड़ दी। हंगामा होने के कारण मंत्री रिपोर्ट पढ़ नहीं पाए। उन्होंने इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारतीयों की जासूसी की खबरों को नकारते हुए कहा कि सत्र से पहले ऐसी रिपोर्ट के आने से भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल होती है।
Tags: pegasus spyware, spyware pegasus, monsoon session, Ashwini Vaishnaw
Courtesy: Zee news
फोटो: Suprabhat Bharat
एक बार फिर चर्चा में है एनएसओ ग्रुप का स्पाइवेयर-पेगासस
इजरायल की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप का स्पाइवेयर-पेगासस फिर चर्चा में है। फॉरबिडन स्टोरीज और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दावा किया है कि दुनिया भर के 10 देशों की सरकारें अपने लोगों की जासूसी कर रही हैं। इसे पेगासस प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। राडार पर 1571 लोग थे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सभी की जासूसी की गई है या नहीं। भारतीय पत्रकारों की सूची में 40 नाम हैं। हालांकि, भारत सरकार ने आरोपों को खारिज किया है।
Tags: spyware pegasus, Israel, hacking
Courtesy: Falguni News