फोटो: Dainik Savera Times
बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी 68 उड़ानें रद्द
घाटी में आज हुई ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि 34 आगमन और 34 प्रस्थान सहित सभी 68 उड़ानें आज रद्द कर दी गईं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में कम दृश्यता और लगातार बर्फबारी के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग ने कल तक मौसम में नमी रहने का अनुमान जताया है।
Tags: kashmir, Heavy Snowfall, Srinagar Airport, cancels flights
Courtesy: Patrika News
फोटो: Coromandel Journey
बम कॉल आने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोका गया दिल्ली जाने वाला गोएयर विमान
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से दिल्ली जाने वाले विमान में एक फोन कॉल के द्वारा बम होने की खबर देने के बाद गोएयर की उड़ान को रोक दिया गया। विमान की तलाशी के दौरान कोई भी बम नहीं मिला। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, "विमान में गहन तलाशी की जा रही है, अभी तक कुछ नहीं मिला है।" जांच में सामने आया है कि कॉल दिल्ली से आया था और अब वह नंबर बंद आ रहा है।
Tags: goair plane, Srinagar Airport, bomb call
Courtesy: News 18