SS Rajamouli

फोटो: DNA India

'ब्रह्मास्त्र’ लाएगी भारतीय संस्कृति दुनिया के सामने : एसएस राजामौली

फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली ने अयान मुखर्जी की आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कहा कि इसकी कहानी भारतीय संस्कृति को दुनिया के सामने लेकर जाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अयान ने अस्त्रों की ऐसी दुनिया दिखाई है जिसके बारे में हमने  आमतौर पर इतिहास, पुराणों से जाना है। गौरतलब है कि फिल्म बहुप्रतीक्षित फिल्म होने के साथ ही साल की महंगी फिल्मों में से एक भी है।

शनि, 27 अगस्त 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: SS RAJAMOULI, Ayan Mukherji, Brahmastra, Movie

Courtesy: NDTV News

SS rajamouli

फ़ोटो: hindinews.in

अभिनेता महेश बाबू संग अगली फिल्म बनाएंगे डायरेक्टर एस राजामौली

सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' और 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस राजामौली ने एक इंटरव्यू के दौरान एलान किया है कि, वे अगली फिल्म अभिनेता महेश बाबू के साथ बनाएंगे। इंटरव्यू में राजामौली ने कहा -"हमने कुछ विचारों पर मंथन शुरू कर दिया, महेश बाबू के लिए मेरे पास अभी कुल 2 पिच हैं।" बता दें, एस राजामौली की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर की कमाई का आंकड़ा 1000 करोड़ के करीब पहुंच रहा है।

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 04:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: SS RAJAMOULI, Mahesh babu, Director

Courtesy: Live hindustan

Rrr

फ़ोटो: Hindustan times

फिल्म आरआरआर ने महज़ 16 दिन में की 1000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई

एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' ने नया कीर्तिमान रचते हुए महज़ 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वहीं 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले राजामौली द्वारा ही निर्देशित बाहुबली और अमीर खान की दंगल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल थी। बता दें, राजामौली ही एकमात्र ऐसे निर्देशक है जिनकी लगातार 9 फिल्में सुपर डुपर हिट रही हैं। 

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 02:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: RRR, SS RAJAMOULI, 1000 crore

Courtesy: Aajtak

Rrr

फोटो: The Week

आरआरआर (हिंदी) हुई 100 करोड़ के क्लब में शामिल, महज़ पांच दिन में बनाया रिकॉर्ड

निर्देशक एस राजामौली की फिल्म आरआरआर के हिंदी भाषा संस्करण ने फिल्मी जगत के 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है। यह कीर्तिमान फिल्म ने रिलीज से मात्र पांच दिन के अंदर स्थापित कर लिया है। हालांकि अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स की वजह फिल्म की रफ्तार दिन ब दिन थोड़ी धीमी पड़ी है पर फिर भी कमाई में सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

बुध, 30 मार्च 2022 - 01:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: RRR, SS RAJAMOULI, 100 Crore

Courtesy: Amar ujala

'RRR'

फोटो: DNA India

जमकर कमाई कर रही है RRR, अबतक कमाए 350 करोड़ रुपये

फिल्म आरआरआर देश-विदेश में जमकर कमाई कर रही है। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने दूसरे दिन ही वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं पहले दिन फिल्म ने 223 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए थे। फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

रवि, 27 मार्च 2022 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: RRR, RRR Film, RRR collection, SS RAJAMOULI

Courtesy: Hindustan

RRR

फोटो: DNA India

फिल्म "आरआरआर" ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

बाहुबली फ्रैंचाइजी के निदेशक एसएस राजामौली की फिल्म "आरआरआर" ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करते हुए कुल 260 करोड़ रुपये की कमाई की है। देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कमाई की है। फिल्म ने तेलुगू में 120 करोड़, तमिल में 10 करोड़, हिंदी में 25 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ और ओवरसीज में कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

शनि, 26 मार्च 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: RRR, RRR film Release, RRR Film, JUNIOR NTR, SS RAJAMOULI

Courtesy: NDTV News

RRR

फोटो: Gulf News

"RRR" को IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग

निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई है। इस पीरियड एक्शन ड्रामा "भारतीय सिनेमा का गौरव" के तौर पर देखा जा रहा है। दर्शकों ने फिल्म को माइंड ब्लोइंग बताया है। राम चरण की ये अबतक की बेस्ट पर्फॉर्मेंस बताई जा रही है। फिल्म हर स्तर पर दर्शकों को… read-more

शनि, 26 मार्च 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: RRR film Release, RRR, SS RAJAMOULI, JUNIOR NTR, ramcharan

Courtesy: News 18 Hindi

RRR

फोटो: Mirchi9

रिलीज से पहले "आरआरआर" ने कमाए 750 करोड़ रुपये

एसएस राजामौली की फिल्म "आरआरआर" ने रिलीज से पूर्व ही 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही ये कमाई हो गई है। दरअसल दर्शकों के उत्साह को देखते हुए फिल्मी की प्री बुकिंग मार्च 22 से शुरु की गई थी। फिल्म ने राइट्स और प्रीबुकिंग के जरिए ही ये राशि इकट्ठा कर ली है।

शुक्र, 25 मार्च 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: RRR, RRR film Release, RRR Film, SS RAJAMOULI

Courtesy: Zee News

rrr

फोटो: Gujarat Connect

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर हुआ फिल्म ‘आरआरआर’ का प्रमोशन

निर्देशक एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फिल्म ‘आरआरआर’ का प्रमोशन स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर प्रमोशन किया गया। फिल्म की स्टार कास्ट राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म एसएस राजामौली स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पहुंचे और फिल्म का प्रमोशन किया। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर प्रमोट होने वाली ये पहली फिल्म बन गई है। फिल्म की तिकड़ी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने कई पोज भी दिए है। तीनों के कई… read-more

सोम, 21 मार्च 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: RRR film Release, SS RAJAMOULI, JUNIOR NTR, Ram Charan

Courtesy: News 18 Hindi

RRR

फोटो: ABP News

"आरआरआर" की रिलीज डेट नहीं होगी पोस्टमोन, राजामौली ने की पुष्टि

फिल्म "आरआरआर" अपने तय समय पर सोलो ही रिलीज की जाएगी। ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है। फिल्म मे निर्देशक एसएस राजामौली ने साफ किया है कि फिल्म जनवरी 7 को ही सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक संक्रांति और पोंगल के मौके पर फिल्म को देख सकें। 

गुरु, 30 दिसम्बर 2021 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: RRR, RRR film Release, SS RAJAMOULI, omicron threat

Courtesy: TV 9 Hindi