Answer Key

फोटो: India TV News

जारी हुई SSC CHSL 2022 के लिए उत्तर कुंजी, टियर 1 कुंजी पर 27 जून तक उठायें आपत्तियां

कर्मचारी चयन आयोग, संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10 + 2) परीक्षा, SSC CHSL उत्तर कुंजी 2021-22 ऑनलाइन जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अब SSC CHSL टियर 1 कुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने मई 24 से जून 10 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षार्थी जून 27 रात 8 बजे तक ऑनलाइन मोड से आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

गुरु, 23 जून 2022 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: ssc chsl 2022, Answer Key, released, objections

Courtesy: Live Hindustan