फोटो: India TV News
अल सल्वाडोर स्टेडियम में मची भगदड़ में नौ लोगों की मौत: रिपोर्ट
सैन सल्वाडोर के कस्कटलान स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। नेशनल सिविल पुलिस ने कहा, "कुस्कटलान स्टेडियम में भगदड़ के बाद मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।" पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, "कई" घायल लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि कम से कम दो की हालत गंभीर है।
Tags: el salvador stadium, stampede, many dead, Injured
Courtesy: One India
फोटो: Brijwale
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच हुई शुरू, लोग भी दे रहे सुझाव
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हुए हादसे की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए दो सदस्यीय समिति ने जांच प्रारंभ कर दी है। समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंदिर के प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना का भी आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने गोस्वामियों और मंदिर के श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। बता दें कि समिति अगस्त 25-26 को पर्यटक सुविधा केंद्र में सुझाव भी ले रही है।
Tags: banke bihari mandir, stampede, Sri krishna janmashtami, Vrindavan
Courtesy: ABP Live
फोटो: Newsdrum
वृंदावन में जन्माष्टमी के मौके पर हुई भगदड़ की होगी जांच, प्रशासन ने गठित की जांच समिति
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़ की जांच के लिए प्रशासन ने समिति का गठन किया गया है। ये समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति गठन के आदेश राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किए है। समिति मंदिर परिसर में व्यवस्था को लेकर तहकीकात करेगी। भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के भी उपाय रिपोर्ट में दिए जाएंगे।
Tags: Vrindavan, Banke Bihari Temple, KrishnaJanmashtami, stampede
Courtesy: Abp Live
फोटो: Prabhat Khabar
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर मची भगदड़, दो की मौत
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये घटना मंगला आरती के दौरान हुई, जिसका मुख्य कारण अधिक भीड़ होना माना जा रहा है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवा दिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालु की तादाद काफी अधिक बढ़ गई थी।
Tags: Mathura, Vrindavan, krishna Janmashtami, stampede
Courtesy: ABP News
फ़ोटो: Guardian post
नाइजीरिया: हरकोर्ट के चर्च में मची भगदड़, 31 लोगों की मौत व कई घायल
नाइजीरिया के हरकोर्ट के पोलो क्लब स्थित किंग्स असेंबली चर्च में मई 28 के दिन भगदड़ मच गई जिसमें 31 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि चर्च में एक कार्यक्रम में भोजन करने पहुंचे लोगों ने बाहर निकलने के लिए गेट तोड़ दिया जिसके बाद भगदड़ मच हुई। वहीं, संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी है कि घटना में अधिकतर बच्चों ने जान गंवाई है और 7 अन्य लोग बुरी तरह घायल भी हुए है।
Tags: Nigeria, church, stampede
Courtesy: News18hindi
फोटो: Navbharat Times
तिरुमाला मंदिर में भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ में घायल हुए तीन लोग: तिरुपति
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी। भगदड़ में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब तीर्थयात्रियों की एक बड़ी भीड़ मंदिर के सर्वदर्शन टिकट काउंटर पर जमा हो गई। घटना पर टिप्पणी करते हुए टीटीडी पीआरओ रवि कुमार ने कहा कि स्थिति अब सामान्य है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।
Tags: tirumala temple, ticket counter, stampede
Courtesy: One India