फोटो: United News Of India
भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के शुभारंभ के बाद इसरो के साथ पंजीकृत हैं 60 से अधिक स्टार्टअप: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के "अनलॉकिंग" के बाद 60 से अधिक स्टार्टअप ने इसरो के साथ नामांकन किया है। उनमें से कुछ अंतरिक्ष मलबे प्रबंधन कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं। अन्य स्टार्टअप्स की अवधारणाएं नैनोसेटेलाइट्स से लेकर लॉन्च व्हीकल, ग्राउंड सिस्टम और रिसर्च तक हैं। जुलाई 11 को, केंद्रीय मंत्री सिंह ने बेंगलुरु के इसरो कंट्रोल सेंटर में "इसरो सिस्टम फॉर… read-more
Tags: Startups, registered, ISRO, Indian Space Sector
Courtesy: Articles Kit
फोटो: NCR News
किसान के इंजीनियर बेटे ने बनाई मशीन, फसलों में आसानी से होगा कीटनाशक का छिड़काव
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र योगेश गावंडे ने कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए एक स्प्रे मशीन बनाई थी जो आज किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस स्वचालित छिड़काव मशीन की कीमत केवल 3,800 रुपये थी, जिसका सफल परीक्षण होने के बाद इसे बेचने पर विचार किया गया। बीते चार वर्षों में वो 400 मशीने बना कर बेच चुके है, जिससे उन्हें अबतक 20 लाख रुपये का कारोबार हुआ है।
Tags: Startups, Agriculture, Agriculture sector
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: The perform india
कर्नाटक सरकार ने की 200 स्टार्टअप्स के लिए 50 लाख रुपये तक की सीड फंडिंग की घोषणा
कर्नाटक सरकार ने जनवरी 16 को स्टार्टअप्स के लिए 50 लाख रुपये के सीड फंडिंग की घोषणा की। राज्य शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वथा नारायण ने कहा, "वर्ष में 200 स्टार्टअप तक टैली हासिल करने के लिए अतिरिक्त 75 स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग की सुविधा दी जाएगी।" राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस को संबोधित करते हुए, नारायण ने कहा, 2021 में, कर्नाटक ने 2021 में 1.60 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया, विदेशी कंपनियों से भारत के पूरे निवेश का 50% है।
Tags: Karnataka, Startups, funding
Courtesy: Jetvital
फोटो: Electrek
स्वीडन के स्टार्टअप ने बनाई उड़ने वाली कार, दिखाई देती है बड़े ड्रोन जैसी
स्वीडन के एक स्टार्टअप जेटसन वन ने उड़ने वाली एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है। इस फ्लाइंग कार में सिर्फ एक आदमी के बैठने की जगह दी गई है। यह कार देखने में एक बड़े ड्रोन जैसी है। यह 20 मिनट तक हवा में उड़ सकती है। यह एल्युमिनियम और कार्बन फाइबर से बनी है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी में अभी कुछ तकनीकी दिक्कत है। कंपनी इसे अगले साल तक बाजार में उपलब्ध करेगी।
Tags: Sweden, Flying Cars, Startups, Drone
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Motown India
जल्द लॉन्च होगा सिंगल चार्ज में 110 km की दूरी तय करने वाला स्कूटर
नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड 'कॉरिट इलेक्ट्रिक' ने इस महीने के आखिरी में अपने होवर(Hover) नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने स्कूटर को नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जिसे 12 से 18 वर्ष तक के युवा बिना डीएल के चला सकेंगे। यह स्कूटर सबसे पहले 74,999 रुपये की कीमत में दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 1,100 रुपए में अपनी वेबसाइट पर इसकी प्री… read-more
Tags: Electric Scooter, Startups, new launch, Driving License
Courtesy: Gadget360
फोटो: NEWSBUST
बिहार की नेहा ने किसानों के साथ मिलकर 'इको विलेज मॉडल' किया तैयार
बिहार के चंपारण की रहने वाली नेहा ने लद्दाख में किसानों के साथ मिलकर ऑर्गेनिक फार्मिंग और इको विलेज मॉडल पर काम शुरु किया। इसके बाद उनके साथ 650 किसान जुड़ चुके हैं और कंपनी का रेवेन्यू लगभग तीन करोड़ रुपये है। नेहा ने बताया कि मैं फूड को लेकर रिसर्च कर रही थी और पता लगा कि बच्चों को सही फूड नहीं मिल रहा। उन्होंने किसानों को संसाधन मुहैया कराया ताकि ऑर्गेनिक फार्मिंग हो सके।
Tags: Startups, Organic Farming, food, Village
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Textile Today
केले के तने से बनाते हैं हैंडीक्राफ्ट, सालाना टर्नओवर 12 लाख
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर निवासी मेहुल श्रॉफ ने फाइबर वेस्ट से हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट बनाने का स्टार्टअप शुरू किया था, जिससे साल में 12 लाख रुपये का टर्नओवर जनरेट हो रहा है। मेहुल ने ग्रेजुएशन के बाद MBA किया है और शुरुआत से ही बिजनेस करना चाहते थे। नवसारी कृषि विश्वविद्यालय की एक वर्कशॉप में मेहुल ने बनाना(केला) फाइबर वेस्ट से हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग ली थी। आज उनके स्टार्टअप में 50 महिलाओं सहित 60 लोग काम कर रहे हैं।
Tags: Banana Fibre Rope, Startups, Indian Startups, HANDICRAFTS
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Farming Guide
तीन भाईयों ने मिलकर शुरू किया मोती पालन, गांव के लोगों को दे रहे हैं रोजगार
वाराणसी के नारायणपुर गांव में रहने वाले तीन भाइयों ने अपनी नौकरी छोड़कर मोती पालन शुरू किया है। इसके ज़रिए वो अपने गांव के 180 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं। श्वेतांक पाठक ने डेढ़ लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ 2018 में ‘उदेस पर्ल फार्म्स’ शुरू किया था, जिसके साथ धीरे-धीरे श्वेतांक के भाई रोहित आनंद पाठक, मोहित आनंद पाठक और उनके चाचा जलज जीवन पाठक भी अपनी नौकरी छोड़कर जुड़ गए।
Tags: Pearl Farming, Varanasi, farming, Startups
Courtesy: The Better India
फोटो: Medium.com
जम्मू की गीतिका कोहली ने नौकरी छोड़ शुरू किया पर्सनालिटी डेवलपमेंट का स्टार्टअप
जम्मू की रहने वाली गीतिका कोहली पिछले चार सालों से पर्सनालिटी डेवलपमेंट का स्टार्टअप कर 10 हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं। इस स्टार्टअप के जरिये वे लोगों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट,करियर गाइंडेंस,इंटर्नशिप, कंटेंट राइटिंग के साथ रोजगार दिलाने में भी मदद करती हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित किए हुए कई बच्चे आज अच्छी जॉब कर रहे हैं। गीतिका पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर के साथ-साथ एक लेखिका भी हैं। अभी तक इनकी 7 किताबें प्रकाशित हो चुकी… read-more
Tags: jammu, geetika kohli, Startups, personality development, Course
Courtesy: Dainik Bhaskar News
फोटो: TechCrunch
नई स्टार्टअप पुरानी यूनिकॉर्न के मुकाबले ज्यादा तेजी से कर रही है बिलियन डॉलर वैल्यूएशन - रिपोर्ट
बिलियन डॉलर वैल्यूएशन वाली स्टार्ट की लिस्ट में फरवरी महीने में मुंबई की कंस्ट्रक्शन प्रोक्योरमेंट मार्केट प्लेस इंफ्रा.मार्केट और हेल्थकेयर टेक स्टार्टअप इनोवैक्सर ने जगह बनाई है। वेंचर इंटेलीजेंस के डेटा के मुताबिक 2018 तक देश में 10 कंपनियां यूनिकॉर्न थी लेकिन अभी तक लिस्ट में 28 कंपनियों का इजाफा हो चुका है। ये तब हुआ जब देश में व्यापक आर्थिक स्थितियां अनुकूल नहीं थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक नई स्टार्टअप पुरानी यूनिकॉर्न के मुकाबले ज्यादा… read-more
Tags: Indian Unicorn, Indian Startups, Startups, Unicorn list company
Courtesy: Bhaskar News