फोटो: BBC
महंगाई और भुखमरी की मार झेल रहा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया इन दिनों भुखमरी और महंगाई की भीषण समस्याओं का सामना कर रहा है। उत्तर कोरिया के पास दो महीने से कम का भी खाने का सामान बचा है। ऐसे में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने लोगों से 2025 तक कम खाना खाने को कहा है। उत्तर कोरिया में खाने का यह संकट 2025 तक चल सकता है। उत्तर कोरिया में रोजाना इस्तेमाल होने वाली आवश्यक वस्तुएं भी कई गुना अधिक दाम पर मिल रही हैं।
Tags: North Korea, Starvation, kim jong un, World
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Navjivan
तालिबान में भुखमरी जैसे हालात के कारण हुई आठ बच्चों की मौत
अफगानिस्तान में पश्चिमी काबुल के एतेफाक शहर के आठ अनाथ बच्चों की भुखमरी के कारण मृत्यु हो गई। ये बच्चे छोट-मोटे काम करके अपना पेट भरते थे, लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद उनके पास कोई काम नहीं था, जिसके कारण उनकी आय नहीं हो पाती थी। मस्जिद से जुड़े मोहम्मद अली बामियानी ने इन बच्चों को दफनाया, साथ ही जानकारी दी कि इन सभी बच्चों को पहले पड़ोसियों द्वारा खाना दिया जाता था जो इनके लिए पर्याप्त नहीं होता था।
Tags: eight children die, Afghanistan, Taliban, Starvation
Courtesy: ZEE News
फोटो: Vox
पाकिस्तान की 40 प्रतिशत आबादी को नहीं मिलता भरपेट खाना
पाकिस्तान की 40 प्रतिशत जनता खाने के अभाव में है, भरपेट खाना न मिलने से लोगों को कुपोषण हो जाता है जिससे सही उनका शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पाता। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1 जुलाई को किसानों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमें विदेशों से गेंहू मंगवाना पड़ता है, जिससे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार काफी कम हो जाता है।
Tags: Starvation, food crisis, Health, Pakistan
Courtesy: India TV