M K Stalin

फोटो: Times Now News

तमिलनाडु ने NEP 2020 को खारिज किया, राज्य की शिक्षा नीति पर काम करंगे स्टालिन

तमिलनाडु सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी 2020 को खारिज करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 'इल्म थेदी कल्वी', द एजुकेशन एट द डोरस्टेप योजना के शुभारंभ के दौरान एक बयान में इसका उल्लेख किया। हालांकि, तमिलनाडु छात्रों और अन्य हितधारकों की बेहतरी के लिए एक तात्कालिक शिक्षा प्रणाली को लागू करने के लिए राज्य शिक्षा नीति पर काम करना शुरू कर देगा। 

शुक्र, 29 अक्टूबर 2021 - 09:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: M K Stalin, Tamilnadu, state education policy

Courtesy: Amarujala News