फोटो: Bar and Bench
सभी दस्तावेजों में मां के नाम का विकल्प भी अनिवार्य: मद्रास हाई कोर्ट
मद्रास उच्च न्यायालय ने सितंबर छह को केंद्र तथा राज्य सरकार को जनहित में जारी एक याचिका के संबंध में सम्मन जारी किए हैं। दरअसल, यह याचिका सरकारी आवेदनों और सभी दस्तावेजों में मां का नाम दर्ज करने के लिए अनिवार्य रूप से विकल्प दिए जाने हेतु दर्ज की गई थी। सम्मन जारी कर न्यायालय ने केंद्र तथा राज्य सरकार से चार हफ्तों के भीतर जवाब की मांग की है। जिसके आधार पर न्यायालय छह सप्ताह बाद अगली सुनवाई करेगा।
Tags: Madras High Court, Central Government, State governments, Public Interest Litigation
Courtesy: Hindustan Times
फोटो: Punjab Kesari
पाम तेल की घरेलू पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मंजूर करें 11,040 करोड़ रुपये
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त 18 को पामतेल की घरेलू पैदावार बढ़ाने की पंच वर्षीय योजना, ‘खाद्य तेल मिशन–ऑयल पाम’ को मंजूरी दे दी है। योजना के लिए सरकार ने 11,040 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसमें 8,844 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार तथा 2,196 करोड़ रुपये पर राज्य सरकारों का हिस्सा होगा। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा नई योजना का लक्ष्य वर्ष 2025–26 तक 6.5 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को खेती के दायरे में लाना है।
Tags: Central Government, State governments, Palm oil plantation, Agriculture
Courtesy: NBT News
फोटो: Navbharat Times
त्योहारों पर सतर्कता बरतने को लेकर केंद्र ने राज्य को जारी किये निर्देश
त्योहारों के चलते लोगों की भीड़ बढ़ने की आशंका को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को निर्देश जारी किये हैं। इसमें राज्यों से कहा गया है कि आने वाले विभिन्न त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। हाल ही में कुछ राज्य में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए, राज्य सरकारों से कहा गया है कि वह स्थानीय स्तर पर कड़ाई के साथ सभी प्रतिबंध लागू करें। साथ ही प्रयास करें कि इस दौरान कहीं पर भीड़ न इकठ्ठी होने पाए।
Tags: Covid-19, new guidelines, Indian Festivals, State governments, Central Government
Courtesy: Hindustan Times
फोटो: Amar Ujala
कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद कई राज्यों में फिर खुल रहे हैं शिक्षा संस्थान
पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश आदि सरकारों ने राज्य में कोरोना संक्रमितों में कमी को देखते हुए पाबंदियों में ढील देने के बाद आज से कुछ कक्षाओं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि अब तक महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में फिर से स्कूल खोल दिए गए हैं। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में शिक्षा संस्थान आज से फिर खुल रहे हैं।
Tags: Schools, Education, State governments, covid 19, Unlock
Courtesy: Zee Business
फोटो: DNA india
प्रवासी मजदूरों के मुद्दों पर हम केंद्र व राज्य के प्रयास से संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट
कोरोना महामारी से जान गँवा चुके लोगों के परिवारों को चार लाख रूपये अनुग्रह राशि प्रदान करने वाली याचिका को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र तथा राज्य सरकारों को फटकार लगाई है। साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार से लेबर रजिस्ट्रेशन स्कीम के बारे में भी जवाब माँगा है और प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण की प्रक्रिया को भी धीमा बताया है। अदालत ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करें कि इसका फ़ायदा सभी लाभार्थियों को हो।
Tags: Supreme Court, Central Government, State governments, Covid deaths
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Patrika
कोरोना से निपटने के लिए सभी दलों की सहमति से केंद्र बनाए रणनीति: सोनिया गांधी
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार की जाए और इसे लेकर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाई जाए, समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मुश्किल वक्त में एकजुट हों।
Tags: Congress Party, Sonia Gandhi, appeal, Central Government, State governments, United Nations
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Jagran.com
मई 1 से होने वाले टीकाकरण से पहले राज्य सरकारें स्थापित करेगी निजी केंद्र
मई 1 से शुरू होने वाले टीकाकरण प्रोग्राम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य सरकारों को निजी केंद्र स्थापित करने के आदेश दिए है। केंद्र का कहना है कि राज्य सरकारें निजी अस्पताल,औद्योगिक संगठनों आदि की मदद से अतिरिक्त निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित करें, जिससे टीकाकरण प्रोग्राम शुरू करने में आसानी हो। बता दें कि मई 1 से 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
Tags: Vaccination, Modi Government, State governments
Courtesy: Punjab kesari