फोटो: UP Tak
मेरठ में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर मारा गया अनिल दुजाना
मेरठ में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया है। पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2021 में पकड़ा था। दुजाना के खिलाफ 62 मामले दर्ज थे, जिनमें 18 हत्या, जबरन वसूली, लूटपाट, जमीन कब्जाने और अन्य शामिल थे। अनिल दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और नोएडा पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये… read-more
Tags: Uttar Pradesh, Meerut, stf, UP Police, KILLED, gangster anil dozana
Courtesy: News 18
फोटो: Navbharat Times
प्रयागराज में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, लाखों के नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नकली नोट की तस्करी करने वाले दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के गिरोह से जुड़े हुए है। एसटीएफ को दोनों के पास से 3.40 लाख रुपये की नकली करंसी बरामद हुई है, जो सभी 2000 रुपये के नोट में है। संभावना है कि जाली नोट बांगलादेश से पश्चिम बंगाल तक पहुंचाए गए थे। एसटीएफ सूचना मिलने के बाद सर्विलांस के जरिए इन्हें ट्रैक कर रही थी।
Tags: stf, Uttar Pradesh, Smugglers, Fake Currency
Courtesy: news 18
फोटो: Zee News
श्रीकांत त्यागी हुआ फरार घोषित, पुलिस ने लगाया 25 हजार का इनाम
नोएडा सोसायटी कांड के आरोपी श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी सोसायटी में उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी अगस्त आठ को गिरा दिया गया है। श्रीकांत को ढूंढने में अब सिर्फ पुलिस की टीमें नहीं बल्कि स्पेशल टास्क फोर्स भी लगी हुई है। जांच में श्रीकांत का फोन हरिद्वार में ऑन हुआ बताया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि श्रीकांत जल्द ही उनकी गिरफ्त में होगा।
Tags: Srikant Tyagi, Noida case, UP Police, stf
Courtesy: AajTak
फोटो: Patrika
लेखपाल भर्ती परीक्षा में चल रही थी नकल, एसटीएफ ने 23 को दबोचा
उत्तर प्रदेश में जुलाई 31 को लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने 23 आरोपियों को ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से नकल करते हुए पकड़ा है। एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को दो सहयोगियों समेत गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोंडा और बरेली में हुई है। एसटीएफ गोरखधंधे में शामिल लोगों को पकड़ने में जुटी है। एडीजी एटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक नकल कराने के मास्टरमाइंड ने 10 लाख रूपये में डील पक्की की थी।
Tags: Uttar Pradesh, UP government, stf, Cheating
Courtesy: news 18
फ़ोटो: Orisa Post
ओडिशा एसटीएफ ने खोरधा में छापेमारी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर की जब्त, चार गिरफ्तार
ओडिशा एसटीएफ ने खोरधा में छापेमारी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की 1 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की और अवैध व्यापार में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के अनुसार, नशीली दवाओं के खिलाफ उनका विशेष अभियान जारी है। STF द्वारा 2020 से, 55 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर / हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन और 111 क्विंटल से अधिक गांजा / मारिजुआना, 750 ग्राम अफीम जब्त की जा चुकी है।
Tags: orrisa, stf, brown sugar, arrest, Police
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: The Indian Express
गृह मंत्री के वायरल फर्जी पत्र के मामले में एसटीएफ ने मुकदमा किया दर्ज, छानबीन शुरू
गृह मंत्री के वायरल फर्जी पत्र के मामले में एसटीएफ में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Tags: Home Minister, stf, Uttrakhand, Pushkar Singh Dhami
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: NDTV
कानपुर उपद्रव का मुख्य आरोपी जफर हयात को लखनऊ STF ने किया गिरफ्तार
कानपुर उपद्रव का मुख्य आरोपी जफर हयात गिरफ्तार कर लिया गया है। जफर हयात की पत्नी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जफर हयात को लखनऊ STF ने गिरफ्तार कर लिया है। जफर पर आरोप है कि हिंसा भड़कने से पहले उसने भड़काऊ पोस्टर लगाए थे। साथ ही इस मामले में अबतक 35 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और 500 से अधिक लोगों को नामजद किया गया है।
Tags: Kanpur, Riot, Jafar Hayat, stf
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: Jagran.com
नक्सलियों को विस्पोटक व हथियार सप्लाई करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार
एसटीएफ को नक्सलियों को कुचलने में बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें पुलिस ने नक्सलियों को विस्पोटक व हथियार सप्लाई करने वाले बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी परशुराम सिंह (पिता) व उसके साथ साले संजय सिंह को एसटीएफ ने जहानाबाद के कौरैना ओपी के बिस्तौल से गिरफ्तार किया है। वहीं गौतम सिंह (बेटे) को दानापुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 7200 ग्रेनेड की खोली व चारकोल बरामद किया गया है। बता दें कि आरोपी इस अपराध को 2005 से अंजाम दे… read-more
Tags: Naxal, Bihar, stf, Atomic Bomb
Courtesy: Live hindustan