Inflation

फ़ोटो: DW

अमेरिका में महंगाई नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, मुद्रास्फीति उच्च स्तर पर बरकरार

अमेरिका में महंगाई नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिका में मासिक आधार पर उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें अप्रैल की तुलना में मई में एक प्रतिशत बढ़ गईं, यह वृद्धि मार्च की तुलना में अप्रैल में हुई 0.3 प्रतिशत की वृद्धि से ज्यादा है। देश में मुद्रास्फीति काफी समय से चार दशकों के उच्च स्तर पर बनी हुई है। महंगाई में इजाफे का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला और इनमें भारी गिरावट आई। 

शनि, 11 जून 2022 - 05:41 PM / by Pranjal Pandey

Tags: America, Stock market, Inflation, Goods Train

Courtesy: Jagran

BSE

फ़ोटो: Indian express

स्टॉक मार्केट में रुचि रखने वालों के लिए खुशखबरी, फिर से हरे निशान पर पहुंचा सेंसेक्स- निफ्टी

अप्रैल एक को लाल निशान से शुरू होने वाला सेंसेक्स व निफ्टी अब हरे निशान पर पहुंच गए है। दरअसल अमेरिका और एशिया के शेयर बाजार में गिरावट के चलते भारतीय बाजार में भी कमी देखी जा रही थी, लेकिन अब वह पूरी हो चुकी है। बता दें की 38 अंक के नुकसान से शुरू होने वाला सेंसेक्स फायदे में 110 अंक तक पहुंचा और 28 से शुरू होने वाला निफ्टी 35 पर बंद हुआ।

शुक्र, 01 अप्रैल 2022 - 04:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sensex, Stock market, nifti

Courtesy: News18hindi

Share Market

फोटो: Aaj Tak

रूसी हमलों से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1700 अंक की बड़ी गिरावट, निफ्टी 15793 के नीचे

रूस-यूक्रेन जंग के बीच कमजोर ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मार्च 7 को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 53000 के नीचे आकर 1700 अंक टूटकर 52640 के स्तर पर था। निफ्टी 450 अंकों की गिरावट के साथ 15793 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निवेशकों को बाजार में ब्लडबाथ आने के कारण 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा कमजोरी बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने मिल रही है।

सोम, 07 मार्च 2022 - 04:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian share market, Sensex, Nifty, Stock market

Courtesy: India TV

Gold

फोटो: TV9 Hindi

सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों की कमी के कारण कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है।सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो,सोने में 2.03 प्रतिशत की कमी के साथ लगभग 990 रुपए की गिरावट आई है। देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 49, 720 रुपये है, जबकि 2.89 प्रतिशत गिरावट के साथ चांदी 63,600 रुपये प्रति किलो है।

सोम, 09 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Gold and Silver Price, Stock market, National, business

Courtesy: Patrika News

Stock market

फोटो: Navbharat times

शेयर बाजार: निफ्टी 15,850 के पार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त की वजह से सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ऊपर गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 101.65 अंक बढ़कर 15,864.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो% की तेजी टाइटन में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले… read-more

सोम, 02 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: SHARE MARKET, Sensex, NSE NIFTY, Reliance Industries, titan, HDFC, Infosys, Bajaj, Stock market

Courtesy: Indiatv

Stock Market

फोटो: Business Insider

शुरुआती दौर में सेंसेक्स में आई 150 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स घटकर 50,200.06 और व्यापक एनएसई निफ्टी गिरावट के बाद 15,109.60 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई है। दूसरी ओर ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों में भी काफी गिरावट हुई है। वहीं पावरग्रिड, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 50,193.33 पर… read-more

बुध, 19 मई 2021 - 01:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, Stock market, Loss

Courtesy: Business Standard

Sensex falls 340 points

फोटो: Investopedia

सेंसेक्स में आई 340 अंक की गिरावट, निफ्टी 91 अंंक हुआ नीचे

हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में काफी गिरावट आयी। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण मई 11 को कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 340.6 अंक से अधिक कम होकर 49,161.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 91.60 अंक नीचे गिरकर 14,850.75 पर पहुंच गया। सबसे अधिक एचडीएफसी और कोटक बैंक में 2 प्रतिशत की गिरावट हुई। वहीं टेक महिंद्रा, मारुति और बजाज भी नुकसान उठाना पड़ा। 

मंगल, 11 मई 2021 - 06:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, NSE NIFTY, SHARE MARKET, Stock market

Courtesy: Live Hindustan

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर कुछ ही देर में इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इसमें स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता 1992 के घोटाले के बारे में दिखाया है। फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस और निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है। ट्रेलर में निकिता दत्ता, सौरभ शुक्ला, महेश मांजरेकर, सोहम शाह, राम कपूर और सुप्रिया पाठक की भी झलक देखने को मिलती… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 07:26 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Abhishek Bachchan, Bollywood, The Big Bull, trailer launch, Stock market

Courtesy: Aajtak News

Bombay stock exchange

फ़ोटो: Economic Times

शेयर के रूप में मिले बोनस पर नहीं लगता है ‘कर’

शेयर बाजार में नज़र रखने वालों को यह जानकर खुशी होगी कि शेयर के रूप में मिले बोनस पर कर नहीं लग सकता है। दरअसल कंपनी अपना दर्जा बढ़ाने के लिए शेयर जारी करती है और फिर शेयरधारकों को इक्विटी के रूप में धनराशि की जगह शेयर ही देती है। इससे शेयरधारकों की पूंजी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और इसे अन्य स्त्रोत से मिली आय से भी बाहर नहीं रखा जाता है। इसलिए जानना जरूरी है कि ऐसे बोनस वाले मामलें में टैक्स नहीं लगता है।

सोम, 15 मार्च 2021 - 12:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bombay stock exchange, Stock market, Shares, tax

Courtesy: Amar ujala

Stock Market

फ़ोटो: Ndtv.Com

बाजार खुलते ही 51062.04 के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर सेंसेक्स ने रचा इतिहास

शेयर बाजार में किस्मत आज़माने वालों के लिए फरवरी पांच का दिन बहुत खास रहा, क्योंकि सेंसेक्स ने उच्चतम स्तर के साथ इतिहास रच दिया है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 447.75 अंक की तेजी के साथ 51062.04 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो इतिहास में सबसे अधिक है। इसके साथ ही निफ्टी 118.50 अंक की बढ़त के साथ 15014.15 के स्तर पर खुला है। सेंसेक्स के ऐसे उछाल को लेकर शेयर बाजार के व्यापारियों ने खुशी जताई है।

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 10:37 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Sensex, Stock market, SHARE MARKET

Courtesy: Amarujala News