Adani Group

फोटो: Digital Hayat

13 अरब $ के घाटे के बाद गौतम अडानी नहीं रहे एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

गौतम अडानी अपने शेयरों में भारी गिरावट के बाद एशिया के सबसे अमीर आदमी की दौड़ से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस हफ्ते उनकी 77 अरब $ की निजी संपत्ति घटकर 63 अरब $ रह गई है। कथित तौर पर, 58 वर्षीय बिजनेस टाइकून को मॉरीशस स्थित 'अडानी-निवेश' फंड खातों के फ्रीज होने के बाद 4 दिनों में लगभग 13 बिलियन $ का नुकसान हुआ है। दुर्भाग्य से,इन फंडों में अडानी समूह की संपत्ति का 90% हिस्सा है।

शुक्र, 18 जून 2021 - 05:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Adani Groups, Gautam Adani, Stocks

Courtesy: News 18

Vaccine shortage in Delhi

फोटो: Business Standard

दिल्ली में सिर्फ तीन चार दिनों के लिए बचा है वैक्सीन स्टाॅक: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में वैक्सीन का सिर्फ़ तीन-चार दिनों का स्टॉक मौजूद है। उन्होंने केंद्र सरकार से वैक्सीन का स्टॅाक देने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि " कोरोना की मौजूदा लहर में एक दिन में अधिकतम 28 हज़ार मामले आ रहे हैं. जिस तरह से इंफ़्रास्ट्रक्चर को तैयार किया जा रहा है, उसकी वजह से दिल्ली में प्रतिदिन हम 30 हज़ार मामले से निपटने में सक्षम हो सकते हैं "।

मंगल, 11 मई 2021 - 09:50 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Arvind Kejriwal, Vaccine Shortage, Stocks, Delhi

Courtesy: BBC Hindi News

Bombay stock exchange

फ़ोटो: Getty images

180 अंकों के साथ 47,153 पर खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज,बाज़ारों की मजबूती के संकेत

शेयर बाजार में किस्मत आज़माने वालों के लिए क्रिसमस के बाद का हफ्ता बेहतर नज़र आ रहा है। दिसम्बर 28 के दिन 180 अंकों की तेजी के साथ 47,153 पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज खुला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय बाजार को मजबूती मिल सकती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अंकों में उछाल के साथ साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66 अंकों की तेजी के साथ 13,815 पर खुला और यह उछाल भारतीय बाजार को प्रगति दे सकता है।

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 01:33 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Stock market, NATIONAL STOCK EXCHANGE, Stocks

Courtesy: Aajtak news