Against Dowry

फोटो: ANI

दहेज़ में मिले 11 लाख रुपयों को लौटाया, बोले समाज को सकारात्मक बदलाव की जरूरत

राजस्थान के बूंदी जिले के पीपरवाला गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजमोहन मीणा ने अपने बेटे की सगाई में मिले दहेज़ 11 लाख 101 रुपये को वधू पक्ष को वापस दे दिया है। उनका कहना है कि गरीब परिवार अपनी बेटियों की पढ़ाई पर पहले ही धन खर्च कर देते हैं ऐसे में दहेज़ लेना उचित नहीं है। मेरे द्वारा उठाए इस कदम से लोगों में एक सकारात्मक बदलाव आए। देशभर से आए दिन दहेज की ख़बरों के बाद यह खबर दहेज़ लोभियों की कुटिल इच्छाओं को थोड़ा झकझोर सके। 

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 06:29 PM / by Shruti

Tags: Dowry, Rajasthan, Stop Dowry System, School Principal

Courtesy: Haribhoomi News